7 दिन
बेदारी मसीही भाषा का सबसे रोमांचक शब्द होने चाहिए। इसका शाब्दिक अर्थ है ताज़ा करना और पुनर्जीवित करना है। सुसमाचार के सन्देश दिलों की बेदारी का सन्देश है। बेदारी का मतलब है परमेश्वर की बातों की ओर लौटना और हमारे बीच में परमेश्वर की उपस्थिति का जागरूक होना।
29 दिन
चश्मदीदों ने खुशखबरी बताई कि ल्यूक ने यीशु के जन्म से लेकर मृत्यु और पुनरुत्थान तक की कहानी बताई; ल्यूक ने अपनी शिक्षाओं को भी दोहराया जिसने दुनिया को बदल दिया। ल्यूक के माध्यम से दैनिक यात्रा करें क्योंकि आप ऑडियो अध्ययन सुनते हैं और भगवान के वचन से चुनिंदा छंद पढ़ते हैं।
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो