निःशुल्क पठन योजनाएँ और भक्तिपूर्ण पठन योजनाएँ जो मत्ती 1:21 से संबंधित हैं
क्रिसमस की कहानी- द ग्लोबल गॉस्पेल
पांच दिन
इस क्रिसमस यीशु के जन्म की कहानी जो मत्ती और लूका रचित सुसमाचार में वर्णित है उसकी ओर पुनः लौटें (ध्यान करें) जैसे आप पढ़ेंगे उसे योजनानुसार एक संक्षिप्त वीडियो उदाहरण सहित प्रतिदिन प्रदर्शित करता है।
परमेश्वर हमारे साथ – आगामी बाइबल योजना
पांच दिन
हमारा संसार ज़्यादातर समयों में अनिश्चित व उथल पुथल जान पड़ता है। यदि परमेश्वर के पुत्र, यीशु न होते तो, हमारे पास कोई आशा नहीं होती। हर एक क्रिसमस हमें इम्मानुएल रूपी उपहार की याद दिलाता है- परमेश्वर का हमारे साथ होना एक उपहार है जो हमेशा बना रहता है। हम अब से लेकर सर्वदा तक कभी भी अकेले नहीं हैं। यह हमारे लिए एक ख़ुशी की बात है।
कब स्वर्ग पृथ्वी से आकर मिलता है
पांच दिन
क्रिसमस अपने आप को नज़दीकी से देखने और यह देखने का एक सुन्दर समय होता है कि किस प्रकार से यीशु मसीह के इस धरती पर आने की वास्तविकता हमारे जीवनों को बदल देती है। स्वर्ग ने धरती पर चढ़ाई की और उसे हमेशा के लिए बदल दिया। हमारा जीवन कठिन या दुविधाजनक हो सकता है लेकिन यीशु के साथ रहते हुए वह बेमकसद नहीं हो सकता है।
महिमा को फिर से पाना
पांच दिन
हम ने परमेश्वर की महिमा के बारे में बहुत बार सुना है लेकिन हम इसे यह समझकर हल्के में ले लेते हैं कि हम उसके बारे में सब जानते हैं। इस क्रिसमस पर हम आशा करते हैं कि आप परिचित लेकिन परमेश्वर के मार्मिक सत्यों पर पुनःविचार करेंगे और उन्हें अपने जीवन के कुछ या सभी दृष्टिकोणों को बदलने की अनुमति देंगे।
यीशु कौन है?
5 दिन
जबकि हम एडवेंट में प्रवेश कर रहे हैं, यीशु के जन्म उत्सव की प्रतीक्षा और तैयारी कर रहे हैं, क्रिसमस के लिए अपने दिलों को तैयार करते हैं, तो सन्त यूहन्ना के शब्द हमें यीशु के ईश्वरीय स्वभाव और अनन्त अस्तित्व की घोषणा सुनाते हैं, जो हमारे बीच 'अपना डेरा खड़ा करने' के लिए आया था।
क्रिसमस की कहानी
5 दिवस
क्रिसमस का केंद्रीय बिंदु ईसा मसीह की जन्म कहानी हैं।यह पाठक योजना उस उद्धारकर्ता की एतिहासिक नम्र शुरुआत का दर्शन हैं,जिसका सदियों से दुनिया को इंतज़ार था।यह छोटा पाठक संग्रह हमें इम्मानुएल,प्रभु जो हमेशा हमारे साथ का आगमन तक जोड़े रखेगा।
मृत्यु का हत्यारा
8 दिन
RREACH (विश्व प्रसिद्ध सेवाकाई) के अध्यक्ष और डलास थियोलॉजिकल सेमिनरी के प्रोफेसर डॉ. रमेश रिचर्ड के साथ छह दिन बिताएं, जब वे मसीह के कार्य की मृत्यु की हत्या करने वाले के रूप में छान-बीन कर रहे हैं। हालांकि शारीरिक मृत्यु हम सब के लिए वास्तविक है, लेकिन यहाँ पर आशा है- अर्थात यीशु के नाम में अनन्त जीवन।
बच्चों के लिए बाइबिल
8 दिन
ये सब कैसे शुरु हुआ? हम कहां से आए थे? दुनिया में इतनी दुःख क्यों है? क्या कोई उम्मीद है? क्या मृत्यु के बाद जीवन है? जैसे ही आप दुनिया के इस सच्चे इतिहास को पढ़ते हैं, जवाब पाएं।
आगमन आओ हम उसको सराहें
20 दिन
आगमन चार सप्ताह की एक योजना है जिसका उद्देश्य हमारे जीवन के उद्धारकर्ता के आने की ओर हमारा ध्यान आकर्षित करना है। इस अध्ययन में मत्ती और लूका की चार कहानियां शामिल हैं। हम यीशु मसीह के जन्म की , परमेश्वर की दिव्य योजना को सीखते और अनुभव करते हैं यदि हम इन घटनाओं के समय उपस्थित होते तो कैसा होता ?
तेरा नाम पवित्र माना जाए
21 दिन
यह पवित्र शास्त्र आपको इस बात पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करेगा कि आपके लिए क्रूस पर यीशु की बलिदान की मृत्यु क्या है, आपको परमेश्वर के वचन की सच्चाई को स्वीकार करने और इन 21 दिनों के दौरान सरल बिंदुओं का उपयोग करके प्रार्थना करने के लिए प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी। मैं आपको उपवास, प्रार्थना और अपने जीवन को फिर से समर्पित करने के लिए प्रोत्साहित करूंगा।