← योजनाएँ
निःशुल्क पठन योजनाएँ और भक्तिपूर्ण पठन योजनाएँ जो मत्ती 28:5 से संबंधित हैं

बाइबल में से ४ शख़्स जिन्होंने ख़ुदको बीच के वक़्त पाया।
4 दिन
अब जब क्रिसमस बीत चुका है, हम उस अजीब से “बीच के वक़्त” में हैं—जहाँ त्यौहार की सारी रौनक और ख़ुशी ख़त्म हो चुकी है, लेकिन ज़िंदगी फ़िर से अपनी रफ़्तार में लौटी नहीं है। कभी-कभी हमारी रूहानी ज़िंदगी भी कुछ ऐसी ही लगती है—एक “बीच के वक़्त” की जगह में फँसी हुई। तो क्यों न इन दिनों का इस्तेमाल उन चार लोगों पर मनन करने के लिए करें जो बाइबल में भी अपने ज़िंदगी के “बीच के वक़्त” से गुज़रे हैं?