निःशुल्क पठन योजनाएँ और भक्तिपूर्ण पठन योजनाएँ जो मत्ती 6:26 से संबंधित हैं
![चिन्ता को उसी के रचे खेल में हराना](/_next/image?url=https%3A%2F%2F%2F%2Fimageproxy.youversionapistaging.com%2Fhttps%3A%2F%2Fs3.amazonaws.com%2Fyvplans-staging%2F24233%2F640x360.jpg&w=1920&q=75)
चिन्ता को उसी के रचे खेल में हराना
चार दिन
चिंता किसी भी प्रारूप में कमज़ोर बना सकती है क्योंकि यह हमें असंतुलित करके भयभीत बना देती है। हालांकि यह कहानी का अन्त नहीं है, क्योंकि प्रभु यीशु में हमें परेशानियों से मुक्ति और जय पाने का अनुग्रह मिलता है। हम केवल इस पर जय ही नहीं पाते वरन पहले से बेहतर बन जाते हैं। इसके लिए परमेश्वर के वचन और सुनिश्चित करने वाली परमेश्वर की उपस्थिति का धन्यवाद दें।
![एक साशय जीवन का निर्माण करनाः अभी प्रारम्भ करें।](/_next/image?url=https%3A%2F%2F%2F%2Fimageproxy.youversionapistaging.com%2Fhttps%3A%2F%2Fs3.amazonaws.com%2Fyvplans-staging%2F32560%2F640x360.jpg&w=1920&q=75)
एक साशय जीवन का निर्माण करनाः अभी प्रारम्भ करें।
चार दिन
चार दिन डॉ.रमेश रिचर्ड के साथ बिताएं, जो RREACH (वैश्विक स्तर पर सुसमाचार सुनाने वाली सेवकाई) के अध्यक्ष और डालास थियोलोजिकल सेमिनरी के आचार्य हैं, और एक साशय, सार्थक और लाभदायक जीवन पर एक पासबान के दृष्टिकोण को रखेंगें। आपके पास अभी प्रारम्भ करके, एक मूल्यवान भविष्य बनाने का अद्भुत और तत्कालीन अवसर है। आप सहभागी योजना, "यीशुः आपके प्राण की एकमात्र लालसा" का भी आनन्द उठा सकते हैं।
![परमेश्वर को पहला स्थान दें](/_next/image?url=https%3A%2F%2F%2F%2Fimageproxy.youversionapistaging.com%2Fhttps%3A%2F%2Fs3.amazonaws.com%2Fyvplans-staging%2F12164%2F640x360.jpg&w=1920&q=75)
परमेश्वर को पहला स्थान दें
पांच दिन
परमेश्वर को अपने जीवन में पहला स्थान देना एक बार की कोई घटना नहीं है... यह हर मसीही के लिए जीवनभर की एक प्रक्रिया है। चाहे आप विश्वास में नए हों या मसीह के "अनुभवी" अनुयायी हों, आपको यह योजना समझने और लागू करने में आसान लगेगी और जयवंत मसीही जीवन के लिए एक बेहद प्रभावी रणनीति मिल जाएगी। डेविड जे. स्वांत द्वारा लिखी गयी पुस्तक, "आउट ऑफ़ दिस वर्ल्ड: ए क्रिश्चियन्स गाइड टू ग्रोथ एंड पर्पस" से लिया गया।