निःशुल्क पठन योजनाएँ और भक्तिपूर्ण पठन योजनाएँ जो नीतिवचन 14:30 से संबंधित हैं
![गुस्सा](/_next/image?url=https%3A%2F%2F%2F%2Fimageproxy.youversionapistaging.com%2Fhttps%3A%2F%2Fs3.amazonaws.com%2Fyvplans-staging%2F72%2F640x360.jpg&w=1920&q=75)
गुस्सा
3 दिवस
दुनिया में अच्छे से अच्छा व्यक्ति क्रोधित हो सकता हैं।इसके प्रति आपकी प्रतिक्रिया प्रभु के वचन अध्ययन और उनपर भरोसा पर निर्भर करता हैं।गुस्सा पाठक योजना के साथ - साथ भरोसा पाठक योजना का अध्ययन, हमारी राय में गुस्से पर काबू हेतु लाभदायक साबित होगा।निम्नलिखित वचन कंठस्थ करने से आप गुस्से पर काबू पा सकते हैं।यह वचन कंठस्थ कर आपका जीवन रूपांतरित हो इसकी हम कामना करते हैं।वचन कंठस्थ हेतु विस्तृत और व्यस्थित प्राणाली के लिए जाए: www.MemLok.com
![प्रार्थना](/_next/image?url=https%3A%2F%2F%2F%2Fimageproxy.youversionapistaging.com%2Fhttps%3A%2F%2Fs3.amazonaws.com%2Fyvplans-staging%2F55%2F640x360.jpg&w=1920&q=75)
प्रार्थना
21 दिन
विश्वासयोग्य लोगों तथा यीशु मसीह के स्वयं के शब्दों, दोनों की प्रार्थनाओं से सीखें कि कैसे उत्तम तरीके से प्रार्थना की जाती है। दृढ़ता और धैर्य के साथ, प्रतिदिन अपनी विनतियों को परमेश्वर के समक्ष रखने के लिए प्रेरणा पाएं। साफ़ मन वालों की शुद्ध प्रार्थना के विपरीत खालीपन, स्वयं-धर्मी की प्रार्थना के उदाहरणों को देखें। लगातार प्रार्थना करतें रहें।