← योजनाएँ
निःशुल्क पठन योजनाएँ और भक्तिपूर्ण पठन योजनाएँ जो भजन संहिता 119:75 से संबंधित हैं
कष्ट/पीड़ा
4 दिन
कष्ट/पीड़ा मसीह विश्वास का मूलभूत हिस्सा है - 2 तिमोथी 3:12। और इसके प्रति आपकी ईश्वरीय प्रतिक्रिया, परमेश्वर से मुलाक़ात तथा उसके वचनों का अध्ययन करने के द्वारा और अधिक बढ़ता है। निम्नलिखित वचन जब याद किये जायेंगे, तो कष्ट/पीड़ा के समय आपकी ईश्वरीय प्रतिक्रिया के लिए, परमेश्वर के प्रति आपको उत्साहित करेंगें।