1
उत्पत्ति 11:6-7
सरल हिन्दी बाइबल
याहवेह ने सोचा, “ये लोग एक झुंड हैं, इनकी एक ही भाषा है, और इन्होंने सोचकर काम करने की शुरुआत की है; अब आगे भी इस प्रकार और काम करेंगे, तो इनके लिए कोई काम मुश्किल नहीं होगा. आओ, हम उनकी भाषा में गड़बड़ी लाएं ताकि वे एक दूसरे की बात को समझ न सकें.”
तुलना
खोजें उत्पत्ति 11:6-7
2
उत्पत्ति 11:4
और उन्होंने कहा, “आओ, हम अपने लिए एक नगर और मीनार बनाएं; मीनार इतनी ऊंची बनाएं कि आकाश तक जा पहुंचे, ताकि हम प्रसिद्ध हो जाएं. अन्यथा हम सारी पृथ्वी में इधर-उधर हो जायेंगे.”
खोजें उत्पत्ति 11:4
3
उत्पत्ति 11:9
इसी कारण इस स्थान का नाम बाबेल पड़ा, क्योंकि यहीं याहवेह ने भाषा में गड़बड़ी डाली थी तथा यहीं से याहवेह ने उन्हें पूरी पृथ्वी पर फैला दिया.
खोजें उत्पत्ति 11:9
4
उत्पत्ति 11:1
पूरी पृथ्वी पर एक ही भाषा तथा एक ही बोली थी.
खोजें उत्पत्ति 11:1
5
उत्पत्ति 11:5
याहवेह उस नगर तथा मीनार को देखने उतर आए, जिसे लोग बना रहे थे.
खोजें उत्पत्ति 11:5
6
उत्पत्ति 11:8
इस प्रकार याहवेह ने उन्हें अलग कर दिया और वे पृथ्वी पर अलग-अलग जगह पर चले गये और नगर व मीनार का काम रुक गया.
खोजें उत्पत्ति 11:8
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो