1
1 कुरिन्थियों 2:9
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
हम उन बातों के विषय में बोलते हैं, जिनके सम्बन्ध में धर्मग्रन्थ यह कहता है, “परमेश्वर ने अपने भक्तों के लिए जो तैयार किया है, उस को किसी ने कभी देखा नहीं, किसी ने सुना नहीं, और न कोई उसकी कल्पना ही कर पाया।”
तुलना
खोजें 1 कुरिन्थियों 2:9
2
1 कुरिन्थियों 2:14
प्राकृत मनुष्य परमेश्वर के आत्मा की शिक्षा स्वीकार नहीं करता। वह उसे मूर्खता मानता और उसे समझने में असमर्थ है, क्योंकि आत्मा की सहायता से ही उस शिक्षा की परख हो सकती है।
खोजें 1 कुरिन्थियों 2:14
3
1 कुरिन्थियों 2:10
परमेश्वर ने अपने आत्मा द्वारा हम पर वही प्रकट किया है, क्योंकि आत्मा सब कुछ की, परमेश्वर के रहस्य की भी, थाह लेता है।
खोजें 1 कुरिन्थियों 2:10
4
1 कुरिन्थियों 2:12
हमें संसार का आत्मा नहीं, बल्कि वह आत्मा मिला है जो परमेश्वर से है, जिससे हम परमेश्वर से प्राप्त वरदान पहचान सकें।
खोजें 1 कुरिन्थियों 2:12
5
1 कुरिन्थियों 2:4-5
मेरे प्रवचन तथा मेरे सन्देश में विद्वत्तापूर्ण शब्दों का आकर्षण नहीं, बल्कि आत्मा का सामर्थ्य था, जिससे आप लोगों का विश्वास मानवीय प्रज्ञ पर नहीं, बल्कि परमेश्वर के सामर्थ्य पर आधारित हो।
खोजें 1 कुरिन्थियों 2:4-5
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो