और वह राजा आसा से मिलने के लिए गया। अजर्याह ने उससे कहा, ‘महाराज आसा, यहूदा और बिन्यामिन भूमि-क्षेत्रों के निवासियो, मेरी बात सुनो।
‘जब तुम प्रभु के साथ रहोगे
तब वह तुम्हारे साथ रहेगा;
जब तुम उसको खोजोगे
तब वह तुम्हें मिलेगा।
किन्तु यदि तुम उसको त्याग दोगे
तो वह तुम्हें भी त्याग देगा!