1
यहेजकेल 12:28
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
इसलिए तू उनसे यह कह : स्वामी-प्रभु यों कहता है, मेरे वचन के पूर्ण होने में विलम्ब नहीं होगा। जो मैं कहता हूं, वह निस्सन्देह पूरा होगा। स्वामी-प्रभु यह कहता है।’
तुलना
खोजें यहेजकेल 12:28
2
यहेजकेल 12:25
किन्तु केवल मैं-प्रभु ही वचन कहूंगा, और उसको पूरा करूंगा। उसके पूर्ण होने में विलम्ब नहीं होगा। ओ विद्रोही कुल, मैं तेरे समय में वचन कहूंगा, और उसको निस्सन्देह पूरा करूंगा।” स्वामी-प्रभु यह कहता है।’
खोजें यहेजकेल 12:25
3
यहेजकेल 12:2
‘ओ मानव, तू विद्रोही कौम, इस्राएली कुल के मध्य रहता है। उनके पास आंखें तो हैं, पर उन्हें दिखाई नहीं देता। उनके पास कान हैं, पर वे सुनते नहीं। इस्राएली कुल विद्रोही है।
खोजें यहेजकेल 12:2
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो