1
इब्रानियों 1:3
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
यह पुत्र, परमेश्वर की महिमा का प्रतिबिम्ब और उसके तत्व का प्रतिरूप है। यह पुत्र अपने शक्तिशाली शब्द द्वारा समस्त सृष्टि को बनाये रखता है। उसने मनुष्यों को पापों से शुद्ध किया और वह उच्च स्वर्ग में महामहिम परमेश्वर की दाहिनी ओर विराजमान हुआ।
तुलना
खोजें इब्रानियों 1:3
2
इब्रानियों 1:1-2
प्राचीन काल में परमेश्वर बारम्बार और विविध रूपों में हमारे पूर्वजों से नबियों द्वारा बोला था। परन्तु वर्तमान अन्तिम युग में वह हम से पुत्र द्वारा बोला है। उसने उस पुत्र के द्वारा समस्त विश्व की सृष्टि की और उसी को सब कुछ का उत्तराधिकारी नियुक्त किया है।
खोजें इब्रानियों 1:1-2
3
इब्रानियों 1:14
क्या सब स्वर्गदूत परिचारक नहीं हैं जो उन लोगों की सेवा के लिए भेजे जाते हैं, जो मुक्ति के उत्तराधिकारी होंगे?
खोजें इब्रानियों 1:14
4
इब्रानियों 1:10-11
और फिर, “हे प्रभु! तूने आदि में पृथ्वी की नींव डाली। आकाश तेरे हाथों का कार्य है। वे तो नष्ट हो जायेंगे, किन्तु तू बना रहता है। वे सब वस्त्र की तरह पुराने हो जायेंगे।
खोजें इब्रानियों 1:10-11
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो