1
यशायाह 62:4
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
तू फिर “परित्यक्ता” न कहलाएगी; तेरी भूमि फिर “उजाड़” न कहलाएगी। तू “मेरा आनन्द” , और तेरी भूमि “सुहागिन” कहलाएगी; क्योंकि प्रभु तुझसे प्रसन्न है, और तेरी भूमि सुहागिन बनेगी।
तुलना
खोजें यशायाह 62:4
2
यशायाह 62:6-7
ओ यरूशलेम, मैंने तेरी शहरपनाह पर पहरेदारों को बैठा दिया। वे दिन भर और रात भर कभी चुप न रहेंगे। ओ प्रभु को स्मरण करनेवालो, तुम चैन से न बैठो, और उसे भी चैन न लेने दो, जब तक वह यरूशलेम का पुनर्निर्माण न करे, जब तक वह पृथ्वी पर उसका यश न फैला दे।
खोजें यशायाह 62:6-7
3
यशायाह 62:3
प्रभु के हाथ में तू सौंदर्य का मुकुट, अपने परमेश्वर की हथेली में राज-मुकुट होगी!
खोजें यशायाह 62:3
4
यशायाह 62:5
जैसे जवान पुरुष कुंआरी कन्या से विवाह करता है वैसे ही तेरा पुन: निर्माण करनेवाले तुझ से विवाह करेंगे। जैसे दूल्हा अपनी दुल्हिन से आनन्दित होता है वैसे ही तेरा परमेश्वर तुझसे हर्षित होगा।’
खोजें यशायाह 62:5
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो