1
यहोशुअ 23:14
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
‘देखो, अब मैं मृत्यु के उस मार्ग पर हूँ, जिस पर सब को चलना है। तुम सब अपने हृदय से, अपने अन्त:करण से जानते हो कि जिन अच्छे कामों को तुम्हारे लिए करने की प्रतिज्ञा प्रभु परमेश्वर ने की थी, उसने उन सब को पूर्ण किया। एक भी कार्य शेष नहीं रहा।
तुलना
खोजें यहोशुअ 23:14
2
यहोशुअ 23:11
इसलिए अपने प्रभु परमेश्वर से प्रेम करने के लिए सदा तत्पर रहो!
खोजें यहोशुअ 23:11
3
यहोशुअ 23:10
तुम्हारा एक सैनिक शत्रुपक्ष के हजार सैनिकों को भगा सकता है; क्योंकि प्रभु परमेश्वर तुम्हारे लिए उनसे युद्ध करता है, जैसा उसने तुमसे कहा है।
खोजें यहोशुअ 23:10
4
यहोशुअ 23:8
वरन् जैसा आज तक तुम अपने प्रभु परमेश्वर से सम्बद्ध रहे हो वैसा ही भविष्य में रहना।
खोजें यहोशुअ 23:8
5
यहोशुअ 23:6
अत: तुम मूसा की व्यवस्था की पुस्तक में लिखी आज्ञाओं का दृढ़तापूर्वक पालन करो, उनके अनुसार कार्य करो। न उससे बाईं ओर मुड़ना और न दाईं ओर।
खोजें यहोशुअ 23:6
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो