1
मारकुस 13:13
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
मेरे नाम के कारण सब लोग तुम से बैर करेंगे, किन्तु जो अन्त तक स्थिर रहेगा, वही बचाया जाएगा।
तुलना
खोजें मारकुस 13:13
2
मारकुस 13:33
“सावधान रहो। जागते रहो, क्योंकि तुम नहीं जानते कि वह समय कब आएगा।
खोजें मारकुस 13:33
3
मारकुस 13:11
“जब वे तुम्हें पकड़वाकर ले जा रहे होंगे, तब यह चिन्ता न करना कि तुम क्या कहोगे। पर उस समय जो शब्द तुम्हें दिये जाएँगे, उन्हें कह देना; क्योंकि बोलने वाले तुम नहीं हो, बल्कि पवित्र आत्मा है।
खोजें मारकुस 13:11
4
मारकुस 13:31
आकाश और पृथ्वी टल जाएँ, तो टल जाएँ, परन्तु मेरे शब्द कदापि नहीं टल सकते।
खोजें मारकुस 13:31
5
मारकुस 13:32
“उस दिन और उस घड़ी के विषय में कोई नहीं जानता−न स्वर्ग के दूत और न पुत्र। केवल पिता ही जानता है।
खोजें मारकुस 13:32
6
मारकुस 13:7
“जब तुम युद्धों की चर्चा सुनोगे और युद्धों के बारे में अफवाहें सुनोगे, तो इससे मत घबराना; क्योंकि ऐसा होना अनिवार्य है। परन्तु अन्त अभी नहीं होगा।
खोजें मारकुस 13:7
7
मारकुस 13:35-37
तुम नहीं जानते कि घर का स्वामी कब आएगा−शाम को, आधी रात को, मुर्गे के बाँग देते समय अथवा प्रात:काल। इसलिए जागते रहो। कहीं ऐसा न हो कि वह अचानक आ जाए और तुम्हें सोता हुआ पाए। जो बात मैं तुम से कहता हूँ, वही सब से कहता हूँ : जागते रहो!”
खोजें मारकुस 13:35-37
8
मारकुस 13:8
जाति के विरुद्ध जाति और राज्य के विरुद्ध राज्य उठ खड़ा होगा। जहाँ-तहाँ भूकम्प आएँगे और अकाल पड़ेंगे। यह मानो प्रसव-पीड़ा का आरम्भ मात्र होगा।
खोजें मारकुस 13:8
9
मारकुस 13:10
यह आवश्यक है कि पहले सब जातियों को शुभ-समाचार सुनाया जाए।
खोजें मारकुस 13:10
10
मारकुस 13:6
बहुत-से लोग मेरे नाम में आएँगे और कहेंगे, ‘मैं वहीं हूँ’, और वे बहुतों को बहका देंगे।
खोजें मारकुस 13:6
11
मारकुस 13:9
“अपने विषय में सावधान रहो। लोग तुम्हें धर्मसभाओं के हाथ में सौंप देंगे और तुम्हें सभागृहों में पीटेंगे। वे तुम्हें मेरे कारण शासकों और राजाओं के सामने खड़ा करेंगे, जिससे तुम मेरे विषय में उन्हें साक्षी दे सको।
खोजें मारकुस 13:9
12
मारकुस 13:22
क्योंकि झूठे मसीह तथा झूठे नबी प्रकट होंगे और ऐसे चिह्न तथा चमत्कार दिखाएँगे कि यदि सम्भव हो तो चुने हुए लोगों को बहका दें।
खोजें मारकुस 13:22
13
मारकुस 13:24-25
“उन दिनों इस संकट के बाद सूर्य अन्धकारमय हो जाएगा, चन्द्रमा प्रकाश नहीं देगा, तारे आकाश से गिरने लगेंगे और आकाश की शक्तियाँ विचलित हो जाएँगी।
खोजें मारकुस 13:24-25
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो