1
मारकुस 3:35
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
जो व्यक्ति परमेश्वर की इच्छा पूरी करता है, वही है मेरा भाई, मेरी बहिन और मेरी माता।”
तुलना
खोजें मारकुस 3:35
2
मारकुस 3:28-29
“मैं तुम से सच कहता हूँ, मनुष्य चाहे जो भी पाप या ईश-निन्दा करें, उन्हें सब की क्षमा मिल जाएगी; परन्तु पवित्र आत्मा की निन्दा करने वाले को कभी भी क्षमा नहीं मिलेगी। वह अनन्त पाप का अपराधी है।”
खोजें मारकुस 3:28-29
3
मारकुस 3:24-25
यदि किसी राज्य में फूट पड़ जाए तो वह राज्य टिक नहीं सकता। यदि किसी घर में फूट पड़ जाए तो वह घर टिक नहीं सकता।
खोजें मारकुस 3:24-25
4
मारकुस 3:11
अशुद्ध आत्माएँ भी येशु को देखते ही उनके सम्मुख गिर पड़तीं और चिल्लाकर कहती थीं, “आप परमेश्वर के पुत्र हैं।”
खोजें मारकुस 3:11
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो