1
भजन संहिता 121:1-2
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
मैं अपनी आंखें पर्वतों की ओर उठाता हूं। क्या मुझे वहां से सहायता प्राप्त होती है? मुझे प्रभु से सहायता प्राप्त होती है, जो आकाश और पृथ्वी का सृजक है।
तुलना
खोजें भजन संहिता 121:1-2
2
भजन संहिता 121:7-8
प्रभु समस्त बुराई से तेरी रक्षा करेगा। वह तेरे प्राण की रक्षा करेगा। तेरे बाहर जाने और लौटने में अब से सदा तक प्रभु तेरी रक्षा करेगा।
खोजें भजन संहिता 121:7-8
3
भजन संहिता 121:3
वह तेरे पैर फिसलने न देगा, वह तेरा रक्षक है, वह नहीं ऊंघेगा।
खोजें भजन संहिता 121:3
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो