1
भजन संहिता 55:22
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
अपना भार प्रभु पर डाल दो; वह तुम्हें सहारा देगा; वह धार्मिक मनुष्य को कभी विचलित न होने देगा!
तुलना
खोजें भजन संहिता 55:22
2
भजन संहिता 55:17
मैं संध्या, प्रात: और दोपहर में दु:ख के उद्गार प्रकट करता, और रोता हूँ; वह मेरी आवाज सुनेगा।
खोजें भजन संहिता 55:17
3
भजन संहिता 55:23
परमेश्वर, तू उन्हें विनाश के गर्त्त में डालेगा; रक्त-पिपासु और कपटी मनुष्य आधी आयु भी व्यतीत न कर पाएंगे। पर मैं तुझ पर ही भरोसा करूंगा।
खोजें भजन संहिता 55:23
4
भजन संहिता 55:16
मैं परमेश्वर को पुकारता हूँ; प्रभु ही मुझे बचाएगा।
खोजें भजन संहिता 55:16
5
भजन संहिता 55:18
युद्ध में प्रभु मेरी रक्षा करेगा; जब मेरे विरुद्ध अनेक शत्रु खड़े होंगे, वह मेरे प्राणों का उद्धार करेगा।
खोजें भजन संहिता 55:18
6
भजन संहिता 55:1
हे परमेश्वर, मेरी प्रार्थना पर कान दे; मेरी विनती को अस्वीकार न कर।
खोजें भजन संहिता 55:1
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो