1
भजन संहिता 45:7
पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)
तू ने धर्म से प्रीति और दुष्टता से बैर रखा है। इस कारण परमेश्वर ने हाँ, तेरे परमेश्वर ने तुझ को तेरे साथियों से अधिक हर्ष के तेल से अभिषिक्त किया है।
तुलना
खोजें भजन संहिता 45:7
2
भजन संहिता 45:6
हे परमेश्वर, तेरा सिंहासन सदा सर्वदा बना रहेगा; तेरा राजदण्ड न्याय का है।
खोजें भजन संहिता 45:6
3
भजन संहिता 45:17
मैं ऐसा करूँगा, कि तेरे नाम की चर्चा पीढ़ी से पीढ़ी तक होती रहेगी; इस कारण देश देश के लोग सदा सर्वदा तेरा धन्यवाद करते रहेंगे।
खोजें भजन संहिता 45:17
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो