1
1 शमूएल 24:5-6
इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019
इसके बाद दाऊद शाऊल के बागे की छोर काटने से पछताया। वह अपने जनों से कहने लगा, “यहोवा न करे कि मैं अपने प्रभु से जो यहोवा का अभिषिक्त है ऐसा काम करूँ, कि उस पर हाथ उठाऊँ, क्योंकि वह यहोवा का अभिषिक्त है।”
तुलना
खोजें 1 शमूएल 24:5-6
2
1 शमूएल 24:7
ऐसी बातें कहकर दाऊद ने अपने जनों को समझाया और उन्हें शाऊल पर आक्रमण करने को उठने न दिया। फिर शाऊल उठकर गुफा से निकला और अपना मार्ग लिया।
खोजें 1 शमूएल 24:7
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो