1
1 शमूएल 4:18
इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019
जैसे ही उसने परमेश्वर के सन्दूक का नाम लिया वैसे ही एली फाटक के पास कुर्सी पर से पछाड़ खाकर गिर पड़ा; और बूढ़ा और भारी होने के कारण उसकी गर्दन टूट गई, और वह मर गया। उसने तो इस्राएलियों का न्याय चालीस वर्ष तक किया था।
तुलना
खोजें 1 शमूएल 4:18
2
1 शमूएल 4:21
और परमेश्वर के सन्दूक के छीन लिए जाने और अपने ससुर और पति के कारण उसने यह कहकर उस बालक का नाम ईकाबोद रखा, “इस्राएल में से महिमा उठ गई!”
खोजें 1 शमूएल 4:21
3
1 शमूएल 4:22
फिर उसने कहा, “इस्राएल में से महिमा उठ गई है, क्योंकि परमेश्वर का सन्दूक छीन लिया गया है।”
खोजें 1 शमूएल 4:22
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो