1
नहेम्याह 6:9
इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019
वे सब लोग यह सोचकर हमें डराना चाहते थे, कि “उनके हाथ ढीले पड़ जाए, और काम बन्द हो जाए।” परन्तु अब हे परमेश्वर तू मुझे हियाव दे।
तुलना
खोजें नहेम्याह 6:9
2
नहेम्याह 6:15-16
एलूल महीने के पच्चीसवें दिन को अर्थात् बावन दिन के भीतर शहरपनाह बन गई। जब हमारे सब शत्रुओं ने यह सुना, तब हमारे चारों ओर रहनेवाले सब अन्यजाति डर गए, और बहुत लज्जित हुए; क्योंकि उन्होंने जान लिया कि यह काम हमारे परमेश्वर की ओर से हुआ।
खोजें नहेम्याह 6:15-16
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो