1
1 कुरिन्थियों 10:13
पवित्र बाइबल
तुम किसी ऐसी परीक्षा में नहीं पड़े हो, जो मनुष्यों के लिये सामान्य नहीं है। परमेश्वर विश्वसनीय है। वह तुम्हारी सहन शक्ति से अधिक तुम्हें परीक्षा में नहीं पड़ने देगा। परीक्षा के साथ साथ उससे बचने का मार्ग भी वह तुम्हें देगा ताकि तुम परीक्षा को उत्तीर्ण कर सको।
तुलना
खोजें 1 कुरिन्थियों 10:13
2
1 कुरिन्थियों 10:31
इसलिए चाहे तुम खाओ, चाहे पिओ, चाहे कुछ और करो, बस सब कुछ परमेश्वर की महिमा के लिये करो।
खोजें 1 कुरिन्थियों 10:31
3
1 कुरिन्थियों 10:12
इसलिए जो यह सोचता है कि वह दृढ़ता के साथ खड़ा है, उसे सावधान रहना चाहिये कि वह गिर न पड़े।
खोजें 1 कुरिन्थियों 10:12
4
1 कुरिन्थियों 10:23
जैसा कि कहा गया है कि, “हम कुछ भी करने के लिये स्वतन्त्र हैं।” पर सब कुछ हितकारी तो नहीं है। “हम कुछ भी करने के लिए स्वतन्त्र हैं” किन्तु हर किसी बात से विश्वास सुदृढ़ तो नहीं होता।
खोजें 1 कुरिन्थियों 10:23
5
1 कुरिन्थियों 10:24
किसी को भी मात्र स्वार्थ की ही चिन्ता नहीं करनी चाहिये बल्कि औरों के परमार्थ की भी सोचनी चाहिये।
खोजें 1 कुरिन्थियों 10:24
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो