1
2 तीमुथियुस 2:15
पवित्र बाइबल
अपने आप को परमेश्वर द्वारा ग्रहण करने योग्य बनाकर एक ऐसे सेवक के रूप में प्रस्तुत करने का यत्न करते रहो जिससे किसी बात के लिए लज्जित होने की आवश्यकता न हो। और जो परमेश्वर के सत्य वचन का सही ढंग से उपयोग करता हो
तुलना
खोजें 2 तीमुथियुस 2:15
2
2 तीमुथियुस 2:22
जवानी की बुरी इच्छाओं से दूर रहो धार्मिक जीवन, विश्वास, प्रेम और शांति के लिये उन सब के साथ जो शुद्ध मन से प्रभु का नाम पुकारते हैं, प्रयत्नशील रहो।
खोजें 2 तीमुथियुस 2:22
3
2 तीमुथियुस 2:24
और प्रभु के सेवक को तो झगड़ना ही नहीं चाहिए। उसे तो सब पर दया करनी चाहिए। उसे शिक्षा देने में योग्य होना चाहिए। उसे सहनशील होना चाहिए।
खोजें 2 तीमुथियुस 2:24
4
2 तीमुथियुस 2:13
हम चाहे विश्वास हीन हों पर वह सदा सर्वदा विश्वसनीय रहेगा क्योंकि वह अपना इन्कार नहीं कर सकता।
खोजें 2 तीमुथियुस 2:13
5
2 तीमुथियुस 2:25
उसे अपने विरोधियों को भी इस आशा के साथ कि परमेश्वर उन्हें भी मन फिराव करने की शक्ति देगा, विनम्रता के साथ समझाना चाहिए। ताकि उन्हें भी सत्य का ज्ञान हो जाये
खोजें 2 तीमुथियुस 2:25
6
2 तीमुथियुस 2:16
और सांसारिक वाद विवादों तथा व्यर्थ की बातों से बचा रहता है। क्योंकि ये बातें लोगों को परमेश्वर से दूर ले जाती हैं।
खोजें 2 तीमुथियुस 2:16
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो