1
रोमियों 2:3-4
पवित्र बाइबल
किन्तु हे मेरे मित्र क्या तू सोचता है कि तू जिन कामों के लिए दूसरों को अपराधी ठहराता है और अपने आप वैसे ही काम करता है तो क्या तू सोचता है कि तू परमेश्वर के न्याय से बच जायेगा। या तू उसके महान अनुग्रह, सहनशक्ति और धैर्य को हीन समझता है? और इस बात की उपेक्षा करता है कि उसकी करुणा तुझे प्रायश्चित्त की तरफ़ ले जाती है।
तुलना
खोजें रोमियों 2:3-4
2
रोमियों 2:1
सो, न्याय करने वाले मेरे मित्र तू चाहे कोई भी है, तेरे पास कोई बहाना नहीं है क्योंकि जिस बात के लिये तू किसी दूसरे को दोषी मानता है, उसी से तू अपने आपको भी अपराधी सिद्ध करता है क्योंकि तू जिन कर्मों का न्याय करता है उन्हें आप भी करता है।
खोजें रोमियों 2:1
3
रोमियों 2:11
क्योंकि परमेश्वर किसी का पक्षपात नहीं करता।
खोजें रोमियों 2:11
4
रोमियों 2:13
क्योंकि वे जो केवल व्यवस्था की कथा सुनते हैं परमेश्वर की दृष्टि में धर्मी नहीं है। बल्कि जो व्यवस्था पर चलते है वे ही धर्मी ठहराये जायेंगे।
खोजें रोमियों 2:13
5
रोमियों 2:6
परमेश्वर हर किसी को उसके कर्मों के अनुसार फल देगा।
खोजें रोमियों 2:6
6
रोमियों 2:8
किन्तु जो अपने स्वार्थीपन से सत्य पर नहीं चल कर अधर्म पर चलते हैं उन्हें बदले में क्रोध और प्रकोप मिलेगा।
खोजें रोमियों 2:8
7
रोमियों 2:5
किन्तु अपनी कठोरता और कभी पछतावा नहीं करने वाले मन के कारण उसके क्रोध को अपने लिए उस दिन के वास्ते इकट्ठा कर रहा है जब परमेश्वर का सच्चा न्याय प्रकट होगा।
खोजें रोमियों 2:5
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो