1
एस्तेर 5:2
Hindi Holy Bible
और जब राजा ने एस्तेर रानी को आंगन में खड़ी हुई्र देखा, तब उस से प्रसन्न हो कर सोने का राजदण्ड जो उसके हाथ में था उसकी ओर बढ़ाया। तब एस्तेर ने निकट जा कर राजदण्ड की लोक छुई।
तुलना
खोजें एस्तेर 5:2
2
एस्तेर 5:3
तब राजा ने उस से पूछा, हे एसतेर रानी, तुझे क्या चाहिये? और तू क्या मांगती है? मांग और तुझे आधा राज्य तक दिया जाएगा।
खोजें एस्तेर 5:3
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो