1 कुरिन्थियों 15:3-8

1 कुरिन्थियों 15:3-8 HINCLBSI

मैंने आप लोगों को सबसे पहले वह विश्‍वास सौंप दिया जो मुझे प्राप्‍त हुआ था, अर्थात धर्मग्रन्‍थ के अनुसार मसीह हमारे पापों के लिए मरे, वह कबर में रखे गए और धर्मग्रन्‍थ के अनुसार तीसरे दिन जी उठे। वह कैफा को और बाद में बारहों को दिखाई दिये। फिर वह एक ही समय पाँच सौ से अधिक भाइयों और बहिनों को दिखाई दिये। उन में से अधिकांश आज भी जीवित हैं, यद्यपि कुछ का देहान्‍त हो चुका है। बाद में वह याकूब को और फिर सब प्रेरितों को दिखाई दिये। सब से अन्‍त में वह मुझे भी दिखाई दिये, जो मानो असमय जन्‍मा था!