1 पतरस 5
5
परमेश्वर के धर्म-सेवक
1आप लोगों में जो धर्मवृद्ध हैं, उन से मेरा एक अनुरोध है। मैं भी धर्मवृद्ध हूँ, मसीह के दु:खभोग का साक्षी और भविष्य में प्रकट होने वाली महिमा का सहभागी।#2 यो 1; 3 यो 1; रोम 8:17; प्रक 1:9 2आप लोगों को परमेश्वर का जो झुण्ड सौंपा गया, उसका चरवाहा बनें, परमेश्वर की इच्छा के अनुसार उसकी देखभाल करें-लाचारी से नहीं, बल्कि स्वेच्छा से; घिनावने लाभ के लिए नहीं, बल्कि सेवाभाव से;#यो 10:12; 21:16; फिले 14; तीत 1:11; प्रे 20:28; 1 तिम 3:2-7 3अपने सौंपे हुए लोगों पर अधिकार न जता कर, बल्कि झुण्ड के लिए आदर्श बन कर, यह सेवा करें।#2 कुर 1:24; तीत 2:7; फिल 3:17; 1 थिस 1:7 4जिस समय प्रधान चरवाहा प्रकट होंगे, आप लोगों को कभी न मुरझाने वाली महिमा का मुकुट प्राप्त होगा।#1 पत 2:25; इब्र 13:20; 1 कुर 9:25; 2 तिम 4:8
5और तुम, नवयुवको! धर्मवृद्धों की अधीनता स्वीकार करो।
आप सब नम्रतापूर्वक एक दूसरे की सेवा के लिए कमर कस कर तैयार रहें; क्योंकि परमेश्वर घमण्डियों का विरोध करता है, किन्तु वह विनम्र लोगों पर दया करता है।#इफ 5:21; मत 23:12; यो 13:4,14; याक 4:6; नीति 3:34 (यू. पाठ)
6आप परमेश्वर के समर्थ हाथ के नीचे विनम्र बने रहें, जिससे वह आप को उपयुक्त समय में ऊपर उठाये।#अय्य 22:29; याक 4:10 7आप अपनी सारी चिन्ताएँ उस पर छोड़ दें, क्योंकि उसे आपकी चिंता है।#भज 55:22; मत 6:25; फिल 4:6; प्रव 2:1-18
8आप संयम रखें और जागते रहें! आपका विरोधी, शैतान, दहाड़ते हुए सिंह की तरह विचरता है और ढूँढ़ता रहता है कि किसे फाड़ खाये।#1 थिस 5:6; याक 4:7; लू 18:3 9आप विश्वास में दृढ़ हो कर उसका सामना करें। आप जानते हैं कि संसार भर में आपके भाई-बहिन भी इस प्रकार का दु:ख भोग रहे हैं।#इफ 6:11-13
10परमेश्वर ने, जो सम्पूर्ण अनुग्रह का स्रोत है, आप लोगों को येशु मसीह में अपनी शाश्वत महिमा का भागीदार बनने के लिए बुलाया है। वह, आपके थोड़े ही समय तक दु:ख भोगने के बाद, आप को परिपूर्ण, सुस्थिर, समर्थ तथा सुदृढ़ बनायेगा।#1 पत 1:6; 1 थिस 2:12 11उसका सामर्थ्य युगानुयुग बना रहता है। आमेन!
उपसंहार
12मैंने आप लोगों को यह संिक्षप्त पत्र सिलवानुस से लिखवाया है, जिन को मैं अपना विश्वसनीय भाई मानता हूँ। मैं आप को समझाता हूं, और विश्वास दिलाता हूँ कि इस में जो लिखा हुआ है, वह परमेश्वर का सच्चा अनुग्रह है। उस अनुग्रह में सुदृढ़ बने रहें।#इब्र 13:22 13इस “बेबीलोन” नगर की कलीसिया के सदस्य, जो आपकी तरह परमेश्वर के कृपापात्र हैं, और मेरा पुत्र मारकुस आप लोगों को नमस्कार कहते हैं।#प्रे 12:12,25; 2 तिम 4:11 14प्रेम के चुम्बन से एक दूसरे का अभिवादन करें। आप सब को, जो मसीह में हैं, शान्ति मिले।#1 कुर 16:20
वर्तमान में चयनित:
1 पतरस 5: HINCLBSI
हाइलाइट
शेयर
कॉपी
Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in
Hindi CL Bible - पवित्र बाइबिल
Copyright © Bible Society of India, 2015.
Used by permission. All rights reserved worldwide.
1 पतरस 5
5
परमेश्वर के धर्म-सेवक
1आप लोगों में जो धर्मवृद्ध हैं, उन से मेरा एक अनुरोध है। मैं भी धर्मवृद्ध हूँ, मसीह के दु:खभोग का साक्षी और भविष्य में प्रकट होने वाली महिमा का सहभागी।#2 यो 1; 3 यो 1; रोम 8:17; प्रक 1:9 2आप लोगों को परमेश्वर का जो झुण्ड सौंपा गया, उसका चरवाहा बनें, परमेश्वर की इच्छा के अनुसार उसकी देखभाल करें-लाचारी से नहीं, बल्कि स्वेच्छा से; घिनावने लाभ के लिए नहीं, बल्कि सेवाभाव से;#यो 10:12; 21:16; फिले 14; तीत 1:11; प्रे 20:28; 1 तिम 3:2-7 3अपने सौंपे हुए लोगों पर अधिकार न जता कर, बल्कि झुण्ड के लिए आदर्श बन कर, यह सेवा करें।#2 कुर 1:24; तीत 2:7; फिल 3:17; 1 थिस 1:7 4जिस समय प्रधान चरवाहा प्रकट होंगे, आप लोगों को कभी न मुरझाने वाली महिमा का मुकुट प्राप्त होगा।#1 पत 2:25; इब्र 13:20; 1 कुर 9:25; 2 तिम 4:8
5और तुम, नवयुवको! धर्मवृद्धों की अधीनता स्वीकार करो।
आप सब नम्रतापूर्वक एक दूसरे की सेवा के लिए कमर कस कर तैयार रहें; क्योंकि परमेश्वर घमण्डियों का विरोध करता है, किन्तु वह विनम्र लोगों पर दया करता है।#इफ 5:21; मत 23:12; यो 13:4,14; याक 4:6; नीति 3:34 (यू. पाठ)
6आप परमेश्वर के समर्थ हाथ के नीचे विनम्र बने रहें, जिससे वह आप को उपयुक्त समय में ऊपर उठाये।#अय्य 22:29; याक 4:10 7आप अपनी सारी चिन्ताएँ उस पर छोड़ दें, क्योंकि उसे आपकी चिंता है।#भज 55:22; मत 6:25; फिल 4:6; प्रव 2:1-18
8आप संयम रखें और जागते रहें! आपका विरोधी, शैतान, दहाड़ते हुए सिंह की तरह विचरता है और ढूँढ़ता रहता है कि किसे फाड़ खाये।#1 थिस 5:6; याक 4:7; लू 18:3 9आप विश्वास में दृढ़ हो कर उसका सामना करें। आप जानते हैं कि संसार भर में आपके भाई-बहिन भी इस प्रकार का दु:ख भोग रहे हैं।#इफ 6:11-13
10परमेश्वर ने, जो सम्पूर्ण अनुग्रह का स्रोत है, आप लोगों को येशु मसीह में अपनी शाश्वत महिमा का भागीदार बनने के लिए बुलाया है। वह, आपके थोड़े ही समय तक दु:ख भोगने के बाद, आप को परिपूर्ण, सुस्थिर, समर्थ तथा सुदृढ़ बनायेगा।#1 पत 1:6; 1 थिस 2:12 11उसका सामर्थ्य युगानुयुग बना रहता है। आमेन!
उपसंहार
12मैंने आप लोगों को यह संिक्षप्त पत्र सिलवानुस से लिखवाया है, जिन को मैं अपना विश्वसनीय भाई मानता हूँ। मैं आप को समझाता हूं, और विश्वास दिलाता हूँ कि इस में जो लिखा हुआ है, वह परमेश्वर का सच्चा अनुग्रह है। उस अनुग्रह में सुदृढ़ बने रहें।#इब्र 13:22 13इस “बेबीलोन” नगर की कलीसिया के सदस्य, जो आपकी तरह परमेश्वर के कृपापात्र हैं, और मेरा पुत्र मारकुस आप लोगों को नमस्कार कहते हैं।#प्रे 12:12,25; 2 तिम 4:11 14प्रेम के चुम्बन से एक दूसरे का अभिवादन करें। आप सब को, जो मसीह में हैं, शान्ति मिले।#1 कुर 16:20
वर्तमान में चयनित:
:
हाइलाइट
शेयर
कॉपी
Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in
Hindi CL Bible - पवित्र बाइबिल
Copyright © Bible Society of India, 2015.
Used by permission. All rights reserved worldwide.