2 इतिहास 1
1
राजा सुलेमान को परमेश्वर का अद्भुत दान
1दाऊद के पुत्र सुलेमान ने अपने राज्य को स्थिर कर लिया। प्रभु परमेश्वर उसके साथ था। प्रभु ने उसको बहुत उन्नत किया।
2राजा सुलेमान ने समस्त इस्राएली जनता से, सेना के सहस्रपतियों, शतपतियों और प्रशासकों से, तथा इस्राएल के पितृकुलों के सब नेताओं से बात की। 3तब वह, और उसके साथ समस्त आराधकों का समूह#1:3 अथवा, ‘धर्मसभा’ पहाड़ी शिखर के आराधना-स्थल पर गया। यह गिबओन में था। यहीं पर परमेश्वर का मिलन-शिविर था, जो प्रभु के सेवक मूसा ने निर्जन प्रदेश में बनाया था।#1 रा 3:3-15,16-28 4(किन्तु राजा दाऊद ने यरूशलेम नगर में उसके लिए एक तम्बू गाड़ा था। अत: वह परमेश्वर की मंजूषा को किर्यत-यआरीम नगर से यरूशलेम नगर में ले आया, और उसको उस स्थान में रखा जो उसने उसके लिए तैयार किया था।)#2 शम 6:2 5गिबओन के पहाड़ी शिखर में प्रभु के शिविर के सम्मुख पीतल की वेदी थी, जो बसलेल ने बनाई थी। बसलेल के पिता का नाम ऊरी और दादा का नाम हूर था।
राजा सुलेमान और आराधकों के समूह ने प्रभु की इच्छा जानने के लिए आराधना की।#नि 27:1; 31:2 6राजा सुलेमान मिलन-शिविर की पीतल की वेदी के पास प्रभु के सम्मुख गया। उसने वेदी पर अग्नि-बलि में एक हजार पशु चढ़ाए। 7परमेश्वर ने वहां रात के समय सुलेमान को दर्शन दिया। परमेश्वर ने उससे कहा, ‘बोल, मैं तुझे क्या दूं?’ 8सुलेमान ने परमेश्वर को उत्तर दिया, ‘तूने मेरे पिता दाऊद पर बड़ी करुणा की, और उसके बाद मुझे उसके स्थान पर राजा नियुक्त किया। 9हे प्रभु परमेश्वर, तूने मेरे पिता दाऊद को वचन दिया था। आज तेरा वह वचन पूरा हो; क्योंकि जिन लोगों पर तूने मुझे राजा बनाया है, वे संख्या में पृथ्वी के धूलकणों के सदृश असंख्य हैं! 10प्रभु, तेरी इस महाप्रजा पर कौन शासन कर सकता है? अत: प्रभु, मुझे तेरे निज लोगों का नेतृत्व करने के लिए बुद्धि और समझ प्रदान कर।’
11परमेश्वर ने सुलेमान को उत्तर दिया, ‘तेरे हृदय में यह सुन्दर विचार था। इसलिए तूने मुझसे धन-सम्पत्ति, वैभव, मान-सम्मान नहीं मांगा। तूने अपने शत्रुओं के प्राण नहीं मांगे। तूने अपने लिए दीर्घायु नहीं मांगी, वरन् तूने मेरे निज लोगों पर राज्य करने के लिए बुद्धि और समझ मांगी, जिन पर मैंने तुझको राजा नियुक्त किया है। 12अत: देख, मैं तुझको बुद्धि और समझ प्रदान करता हूँ। इनके अतिरिक्त मैं तुझको धन-सम्पत्ति, वैभव और मान-सम्मान भी प्रदान करता हूँ। तुझसे पहले और तेरे बाद धन-वैभव और मान-सम्मान में तेरे समान समृद्ध और वैभवशाली कोई राजा नहीं होगा।’#मत 6:33
13अत: राजा सुलेमान गिबओन की पहाड़ी शिखर के आराधना-स्थल से लौटा, जहां मिलन-शिविर था। वह यरूशलेम गया, और इस्राएलियों पर राज्य करने लगा।
राजा सुलेमान की सैन्य-शक्ति
14राजा सुलेमान ने रथ और घोड़े#1:14 अथवा, ‘घुड़सवार सैनिक’ एकत्र किए। उसके पास एक हजार चार सौ रथ और बारह हजार घोड़े थे। उसने कुछ रथ और घोड़े रथ-शाला के नगरों में तथा शेष अपने पास यरूशलेम नगर में रखे।#1 रा 10:26-29 #2 रा 5:2-11
15राजा सुलेमान ने यरूशलेम नगर में सोना-चांदी को पत्थर के समान मूल्यहीन बना दिया। उसके पास देवदार की कीमती लकड़ी इतनी अधिक हो गई जितने शफेलाह प्रदेश में गूलर के वृक्ष हैं!#व्य 17:17
16राजा सुलेमान के घोड़ों का आयात मिस्र देश और कोए देश से होता था। राजा के व्यापारी कोए देश से घोड़े खरीदते थे। 17वे मिस्र देश से रथों का आयात करते थे। प्रत्येक रथ का मूल्य चांदी के छ: सौ सिक्के और घोड़े का मूल्य चांदी के डेढ़ सौ सिक्के था। इसी प्रकार राजा के व्यापारी घोड़ों का निर्यात करते थे। समस्त हित्ती राजा और सीरिया देश के सब राजा घोड़े खरीदते थे।
वर्तमान में चयनित:
2 इतिहास 1: HINCLBSI
हाइलाइट
शेयर
कॉपी
Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in
Hindi CL Bible - पवित्र बाइबिल
Copyright © Bible Society of India, 2015.
Used by permission. All rights reserved worldwide.
2 इतिहास 1
1
राजा सुलेमान को परमेश्वर का अद्भुत दान
1दाऊद के पुत्र सुलेमान ने अपने राज्य को स्थिर कर लिया। प्रभु परमेश्वर उसके साथ था। प्रभु ने उसको बहुत उन्नत किया।
2राजा सुलेमान ने समस्त इस्राएली जनता से, सेना के सहस्रपतियों, शतपतियों और प्रशासकों से, तथा इस्राएल के पितृकुलों के सब नेताओं से बात की। 3तब वह, और उसके साथ समस्त आराधकों का समूह#1:3 अथवा, ‘धर्मसभा’ पहाड़ी शिखर के आराधना-स्थल पर गया। यह गिबओन में था। यहीं पर परमेश्वर का मिलन-शिविर था, जो प्रभु के सेवक मूसा ने निर्जन प्रदेश में बनाया था।#1 रा 3:3-15,16-28 4(किन्तु राजा दाऊद ने यरूशलेम नगर में उसके लिए एक तम्बू गाड़ा था। अत: वह परमेश्वर की मंजूषा को किर्यत-यआरीम नगर से यरूशलेम नगर में ले आया, और उसको उस स्थान में रखा जो उसने उसके लिए तैयार किया था।)#2 शम 6:2 5गिबओन के पहाड़ी शिखर में प्रभु के शिविर के सम्मुख पीतल की वेदी थी, जो बसलेल ने बनाई थी। बसलेल के पिता का नाम ऊरी और दादा का नाम हूर था।
राजा सुलेमान और आराधकों के समूह ने प्रभु की इच्छा जानने के लिए आराधना की।#नि 27:1; 31:2 6राजा सुलेमान मिलन-शिविर की पीतल की वेदी के पास प्रभु के सम्मुख गया। उसने वेदी पर अग्नि-बलि में एक हजार पशु चढ़ाए। 7परमेश्वर ने वहां रात के समय सुलेमान को दर्शन दिया। परमेश्वर ने उससे कहा, ‘बोल, मैं तुझे क्या दूं?’ 8सुलेमान ने परमेश्वर को उत्तर दिया, ‘तूने मेरे पिता दाऊद पर बड़ी करुणा की, और उसके बाद मुझे उसके स्थान पर राजा नियुक्त किया। 9हे प्रभु परमेश्वर, तूने मेरे पिता दाऊद को वचन दिया था। आज तेरा वह वचन पूरा हो; क्योंकि जिन लोगों पर तूने मुझे राजा बनाया है, वे संख्या में पृथ्वी के धूलकणों के सदृश असंख्य हैं! 10प्रभु, तेरी इस महाप्रजा पर कौन शासन कर सकता है? अत: प्रभु, मुझे तेरे निज लोगों का नेतृत्व करने के लिए बुद्धि और समझ प्रदान कर।’
11परमेश्वर ने सुलेमान को उत्तर दिया, ‘तेरे हृदय में यह सुन्दर विचार था। इसलिए तूने मुझसे धन-सम्पत्ति, वैभव, मान-सम्मान नहीं मांगा। तूने अपने शत्रुओं के प्राण नहीं मांगे। तूने अपने लिए दीर्घायु नहीं मांगी, वरन् तूने मेरे निज लोगों पर राज्य करने के लिए बुद्धि और समझ मांगी, जिन पर मैंने तुझको राजा नियुक्त किया है। 12अत: देख, मैं तुझको बुद्धि और समझ प्रदान करता हूँ। इनके अतिरिक्त मैं तुझको धन-सम्पत्ति, वैभव और मान-सम्मान भी प्रदान करता हूँ। तुझसे पहले और तेरे बाद धन-वैभव और मान-सम्मान में तेरे समान समृद्ध और वैभवशाली कोई राजा नहीं होगा।’#मत 6:33
13अत: राजा सुलेमान गिबओन की पहाड़ी शिखर के आराधना-स्थल से लौटा, जहां मिलन-शिविर था। वह यरूशलेम गया, और इस्राएलियों पर राज्य करने लगा।
राजा सुलेमान की सैन्य-शक्ति
14राजा सुलेमान ने रथ और घोड़े#1:14 अथवा, ‘घुड़सवार सैनिक’ एकत्र किए। उसके पास एक हजार चार सौ रथ और बारह हजार घोड़े थे। उसने कुछ रथ और घोड़े रथ-शाला के नगरों में तथा शेष अपने पास यरूशलेम नगर में रखे।#1 रा 10:26-29 #2 रा 5:2-11
15राजा सुलेमान ने यरूशलेम नगर में सोना-चांदी को पत्थर के समान मूल्यहीन बना दिया। उसके पास देवदार की कीमती लकड़ी इतनी अधिक हो गई जितने शफेलाह प्रदेश में गूलर के वृक्ष हैं!#व्य 17:17
16राजा सुलेमान के घोड़ों का आयात मिस्र देश और कोए देश से होता था। राजा के व्यापारी कोए देश से घोड़े खरीदते थे। 17वे मिस्र देश से रथों का आयात करते थे। प्रत्येक रथ का मूल्य चांदी के छ: सौ सिक्के और घोड़े का मूल्य चांदी के डेढ़ सौ सिक्के था। इसी प्रकार राजा के व्यापारी घोड़ों का निर्यात करते थे। समस्त हित्ती राजा और सीरिया देश के सब राजा घोड़े खरीदते थे।
वर्तमान में चयनित:
:
हाइलाइट
शेयर
कॉपी
Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in
Hindi CL Bible - पवित्र बाइबिल
Copyright © Bible Society of India, 2015.
Used by permission. All rights reserved worldwide.