2 तिमोथी 4
4
समय-असमय शुभ समाचार सुनाओ
1परमेश्वर की उपस्थिति में और येशु मसीह की उपस्थिति में, जो जीवितों तथा मृतकों का न्याय करने के लिए आनेवाले हैं, मैं मसीह के प्रकटीकरण तथा उनके राज्य के नाम पर तुमसे यह अनुरोध करता हूँ:#प्रे 10:42; 1 पत 4:5; रोम 14:9-10 2शुभ संदेश सुनाओ, समय-असमय लोगों से आग्रह करते रहो। बड़े धैर्य से तथा शिक्षा देने के उद्देश्य से लोगों को समझाओ, डांटो और प्रोत्साहित करो; 3क्योंकि वह समय आ रहा है, जब लोग हितकारी शिक्षा नहीं सुनेंगे, बल्कि मनमाना आचरण करेंगे और चाटुकार#4:3 शब्दश: “अपने कानों को तृप्त करने के लिए”। उपदेशकों की भीड़ अपने पास जमा कर लेंगे।#2 तिम 1:13; 1 तिम 4:1 4वे सच्चाई के प्रति अपने कान बन्द करेंगे और कल्पित कथाओं के पीछे दौड़ेंगे।#1 तिम 4:7; 2 थिस 2:11 5परन्तु तुम सब बातों में सन्तुलित बने रहो, धैर्य से कष्ट सहो, शुभ समाचार के प्रचार में लगे रहो और अपने सेवा-कार्य के सब कर्त्तव्य पूरे करते जाओ।#2 तिम 2:3; इफ 4:11
सन्त पौलुस का अन्तिम निवेदन
6मैं प्रभु को अर्पित किया जा रहा हूँ। मेरे चले जाने का समय आ गया है।#फिल 2:17 7मैं अच्छी लड़ाई लड़ चुका हूँ, अपनी दौड़ पूरी कर चुका हूँ और मैंने अब तक विश्वास को सुरक्षित रखा है।#1 कुर 9:25; 1 तिम 6:12; फिल 3:14 8अब मेरे लिए धार्मिकता का वह मुकुट तैयार है, जिसे धर्मनिष्ठ न्यायी प्रभु मुझे “उस दिन” प्रदान करेंगे, मुझ को ही नहीं, बल्कि उन सब को जिन्होंने प्रेम के साथ उनके प्रकट होने के दिन की प्रतीक्षा की है।#2 तिम 2:5; याक 1:12; 1 पत 5:4; प्रक 2:10
समाचार
9तुम शीघ्र ही मेरे पास आने का प्रयत्न करो;#2 तिम 1:4 10क्योंकि देमास इस वर्तमान युग-संसार की ओर आकर्षित हो गया और वह मुझे छोड़ कर थिस्सलुनीके नगर चला गया है। क्रेसेन्स गलातिया प्रदेश को चला गया और तीतुस, दलमतिया प्रदेश को।#कुल 4:14 11केवल लूकस मेरे साथ है। मारकुस को अपने साथ ले कर आओ, क्योंकि मुझे सेवा-कार्य में उस से बहुत सहायता मिलती है।#प्रे 15:37; कुल 4:10 12मैंने तुखिकुस को इफिसुस नगर भेजा है।#प्रे 20:4; इफ 6:21; कुल 4:7 13आते समय मेरा लबादा, जिसे मैंने त्रोआस बन्दरगाह में करपुस के यहाँ छोड़ दिया था, और मेरी पुस्तकें, विशेषकर मेरे चर्मपत्र लेते आना।
14सिकन्दर सुनार ने मेरे साथ बहुत अन्याय किया है। प्रभु उस को उसके कर्मों का फल देगा।#1 तिम 1:20; 2 शम 3:39; भज 28:4; 62:12; नीति 24:12 15तुम भी उस से सावधान रहो, क्योंकि उसने हमारी शिक्षा का बहुत विरोध किया है।
16जब मुझे पहली बार न्यायालय में अपनी सफाई देनी पड़ी, तो किसी ने मेरा साथ नहीं दिया-सब ने मुझे छोड़ दिया। आशा है, उन्हें इसका लेखा देना नहीं पड़ेगा।#2 तिम 1:15 17परन्तु प्रभु ने मेरी सहायता की और मुझे बल प्रदान किया, जिससे मैं शुभ संदेश पूर्ण रूप से सुना सकूँ और सभी जातियां उसे सुन सकें। मैं सिंह के मुँह से बच निकला।#भज 22:21; प्रे 23:11; 27:23
18प्रभु मुझे दुष्टों के हर फन्दे से छुड़ायेगा। वह मुझे सुरक्षित रखेगा और अपने स्वर्गराज्य तक पहुँचा देगा। उसी की महिमा युगानयुग हो। आमेन!
नमस्कार और आशीर्वाद
19प्रिस्का और अिक्वला को तथा उनेसिफुरुस के परिवार को नमस्कार।#2 तिम 1:16; प्रे 18:2 20एरस्तुस कुरिंथुस में रह गया और मैंने त्रोफिमुस को, जो बीमार था, मिलेतुस बन्दरगाह में छोड़ दिया।#प्रे 19:22; 20:4; 21:29 21शीत ऋतु से पहले आने का प्रयत्न करो। युबुलुस, पुदेन्स, लीनुस, क्लौदिया और अन्य सब भाई-बहिन तुम को नमस्कार कहते हैं।
22प्रभु तुम्हारे साथ रहे! परमेश्वर की कृपा आप सब पर बनी रहे!
वर्तमान में चयनित:
2 तिमोथी 4: HINCLBSI
हाइलाइट
शेयर
कॉपी
Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in
Hindi CL Bible - पवित्र बाइबिल
Copyright © Bible Society of India, 2015.
Used by permission. All rights reserved worldwide.
2 तिमोथी 4
4
समय-असमय शुभ समाचार सुनाओ
1परमेश्वर की उपस्थिति में और येशु मसीह की उपस्थिति में, जो जीवितों तथा मृतकों का न्याय करने के लिए आनेवाले हैं, मैं मसीह के प्रकटीकरण तथा उनके राज्य के नाम पर तुमसे यह अनुरोध करता हूँ:#प्रे 10:42; 1 पत 4:5; रोम 14:9-10 2शुभ संदेश सुनाओ, समय-असमय लोगों से आग्रह करते रहो। बड़े धैर्य से तथा शिक्षा देने के उद्देश्य से लोगों को समझाओ, डांटो और प्रोत्साहित करो; 3क्योंकि वह समय आ रहा है, जब लोग हितकारी शिक्षा नहीं सुनेंगे, बल्कि मनमाना आचरण करेंगे और चाटुकार#4:3 शब्दश: “अपने कानों को तृप्त करने के लिए”। उपदेशकों की भीड़ अपने पास जमा कर लेंगे।#2 तिम 1:13; 1 तिम 4:1 4वे सच्चाई के प्रति अपने कान बन्द करेंगे और कल्पित कथाओं के पीछे दौड़ेंगे।#1 तिम 4:7; 2 थिस 2:11 5परन्तु तुम सब बातों में सन्तुलित बने रहो, धैर्य से कष्ट सहो, शुभ समाचार के प्रचार में लगे रहो और अपने सेवा-कार्य के सब कर्त्तव्य पूरे करते जाओ।#2 तिम 2:3; इफ 4:11
सन्त पौलुस का अन्तिम निवेदन
6मैं प्रभु को अर्पित किया जा रहा हूँ। मेरे चले जाने का समय आ गया है।#फिल 2:17 7मैं अच्छी लड़ाई लड़ चुका हूँ, अपनी दौड़ पूरी कर चुका हूँ और मैंने अब तक विश्वास को सुरक्षित रखा है।#1 कुर 9:25; 1 तिम 6:12; फिल 3:14 8अब मेरे लिए धार्मिकता का वह मुकुट तैयार है, जिसे धर्मनिष्ठ न्यायी प्रभु मुझे “उस दिन” प्रदान करेंगे, मुझ को ही नहीं, बल्कि उन सब को जिन्होंने प्रेम के साथ उनके प्रकट होने के दिन की प्रतीक्षा की है।#2 तिम 2:5; याक 1:12; 1 पत 5:4; प्रक 2:10
समाचार
9तुम शीघ्र ही मेरे पास आने का प्रयत्न करो;#2 तिम 1:4 10क्योंकि देमास इस वर्तमान युग-संसार की ओर आकर्षित हो गया और वह मुझे छोड़ कर थिस्सलुनीके नगर चला गया है। क्रेसेन्स गलातिया प्रदेश को चला गया और तीतुस, दलमतिया प्रदेश को।#कुल 4:14 11केवल लूकस मेरे साथ है। मारकुस को अपने साथ ले कर आओ, क्योंकि मुझे सेवा-कार्य में उस से बहुत सहायता मिलती है।#प्रे 15:37; कुल 4:10 12मैंने तुखिकुस को इफिसुस नगर भेजा है।#प्रे 20:4; इफ 6:21; कुल 4:7 13आते समय मेरा लबादा, जिसे मैंने त्रोआस बन्दरगाह में करपुस के यहाँ छोड़ दिया था, और मेरी पुस्तकें, विशेषकर मेरे चर्मपत्र लेते आना।
14सिकन्दर सुनार ने मेरे साथ बहुत अन्याय किया है। प्रभु उस को उसके कर्मों का फल देगा।#1 तिम 1:20; 2 शम 3:39; भज 28:4; 62:12; नीति 24:12 15तुम भी उस से सावधान रहो, क्योंकि उसने हमारी शिक्षा का बहुत विरोध किया है।
16जब मुझे पहली बार न्यायालय में अपनी सफाई देनी पड़ी, तो किसी ने मेरा साथ नहीं दिया-सब ने मुझे छोड़ दिया। आशा है, उन्हें इसका लेखा देना नहीं पड़ेगा।#2 तिम 1:15 17परन्तु प्रभु ने मेरी सहायता की और मुझे बल प्रदान किया, जिससे मैं शुभ संदेश पूर्ण रूप से सुना सकूँ और सभी जातियां उसे सुन सकें। मैं सिंह के मुँह से बच निकला।#भज 22:21; प्रे 23:11; 27:23
18प्रभु मुझे दुष्टों के हर फन्दे से छुड़ायेगा। वह मुझे सुरक्षित रखेगा और अपने स्वर्गराज्य तक पहुँचा देगा। उसी की महिमा युगानयुग हो। आमेन!
नमस्कार और आशीर्वाद
19प्रिस्का और अिक्वला को तथा उनेसिफुरुस के परिवार को नमस्कार।#2 तिम 1:16; प्रे 18:2 20एरस्तुस कुरिंथुस में रह गया और मैंने त्रोफिमुस को, जो बीमार था, मिलेतुस बन्दरगाह में छोड़ दिया।#प्रे 19:22; 20:4; 21:29 21शीत ऋतु से पहले आने का प्रयत्न करो। युबुलुस, पुदेन्स, लीनुस, क्लौदिया और अन्य सब भाई-बहिन तुम को नमस्कार कहते हैं।
22प्रभु तुम्हारे साथ रहे! परमेश्वर की कृपा आप सब पर बनी रहे!
वर्तमान में चयनित:
:
हाइलाइट
शेयर
कॉपी
Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in
Hindi CL Bible - पवित्र बाइबिल
Copyright © Bible Society of India, 2015.
Used by permission. All rights reserved worldwide.