दानिएल 3:1-3

दानिएल 3:1-3 HINCLBSI

राजा नबूकदनेस्‍सर ने सोने की एक विशाल मूर्ति बनवाई। वह प्राय: पचीस मीटर ऊंची और अढ़ाई मीटर चौड़ी थी। उसने मूर्ति को बेबीलोन देश के दूरा नामक मैदान में स्‍थापित किया। उसके बाद उसने अपने साम्राज्‍य के सब प्रदेशों के क्षत्रपों, हाकिमों, राज्‍यपालों, मंत्रियों, खजांचियों, न्‍यायाधीशों, दंडाधिकारियों तथा प्रदेशों के सब उच्‍चाधिकारियों के पास सन्‍देश भेजा कि वे महाराज नबूकदनेस्‍सर द्वारा स्‍थापित स्‍वर्ण-मूर्ति के प्रतिष्‍ठान के अवसर पर उपस्‍थित हों। अत: सम्राट के आदेशानुसार बेबीलोन साम्राज्‍य के सब प्रदेशों के क्षत्रप, हाकिम, राज्‍यपाल, मंत्री, खजांची, न्‍यायाधीश, दंडाधिकारी तथा अन्‍य उच्‍चाधिकारी अपने महाराज द्वारा स्‍थापित स्‍वर्ण-मूर्ति के प्रतिष्‍ठान पर्व पर उपस्‍थित होने के उद्देश्‍य से एकत्र हुए। वे मूर्ति के सम्‍मुख खड़े हुए।