यशायाह 13
13
बेबीलोन राष्ट्र के सम्बन्ध में नबूवत
1यशायाह बेन-आमोत्स ने दर्शन में बेबीलोन के सम्बन्ध में यह नबूवत देखी :#यश 47; यिर 50—51; हब 1—2
2वीरान पहाड़ पर झंडा फहराओ,
उच्च स्वर में सैनिकों को पुकारो;
उन्हें हाथ से इशारा करो,
ताकि वे सामन्तों के फाटकों से प्रवेश करें।
3मैंने अपने समर्पित सैनिकों को आदेश दिया,
मैंने अपने वीर योद्धाओं को बुलाया,
कि वे मेरे क्रोध को चरितार्थ करें।
वे मेरे स्वाभिमानी और प्रसन्नचित योद्धा हैं।
4सुनो, पहाड़ों पर कोलाहल हो रहा है,
मानो अपार भीड़ की हलचल हो।
सुनो, राज्यों की दहाड़!
राष्ट्रों के एकत्र होने का स्वर।
सेनाओं का प्रभु युद्ध के लिए
सैनिकों को एकत्र कर रहा है।
5ये सैनिक दूर देश से,
आकाश के छोर से आए हैं।
प्रभु अपने क्रोध के हथियारों से लैस होकर
समस्त पृथ्वी को नष्ट करने के लिए आ रहा है।
6शोक मनाओ!
प्रभु का दिन समीप आ गया।
वह सर्वशक्तिमान परमेश्वर की ओर से
सर्वनाश के रूप में आ गया।#योए 1:15
7सब के हाथ ढीले पड़ गए;
सब के हृदय का उत्साह मर गया।
8वे घबरा गए।
सन्त्रास और पीड़ा ने उन्हें दबा लिया।
वे प्रसूता के समान छटपटा रहे हैं।
वे मुंह बाए एक-दूसरे को ताक रहे हैं।
उनके चेहरे क्रोध से जल रहे हैं।
9देखो, प्रभु का दिन आ रहा है।
वह निर्दयता का दिन है,
वह कोप और क्रोधाग्नि का दिन है;
पृथ्वी को उजाड़ने के लिए,
पृथ्वी की सतह से पापियों को समाप्त करने
के लिए
वह आ रहा है!
10उस दिन आकाश में तारे और नक्षत्र प्रकाश
नहीं देंगे;
सूर्य उदित होते ही
अन्धकार में बदल जाएगा,
चन्द्रमा अपना प्रकाश नहीं देगा।#यहेज 32:7; मत 24:29; प्रक 6:12
11मैं दुनिया को उसकी दुष्टता के लिए,
और दुर्जनों को उनके दुष्कर्म के लिए
दण्ड दूंगा।
मैं अहंकारी का अहंकार मिटा दूंगा;
मैं अत्याचारी की घमण्ड से चढ़ी हुई आंखों
को नीचा करूंगा।
12मैं मनुष्य-जाति की आबादी घटा दूंगा:
मनुष्य शुद्ध सोने से अधिक दुर्लभ,
ओपीर देश के सोने के समान
अल्प हो जाएंगे।
13मैं सेनाओं का प्रभु,
अपने भयंकर क्रोध के दिन
अपने रोष से आकाश को कंपाऊंगा,
पृथ्वी अपने स्थान से टल जाएगी।
14शिकारी के कारण भागती हुई हरिणी के
समान,
बिन चरवाहे की भेड़ों के सदृश
हर एक प्रवासी अपने भाई-बन्धु की ओर
लौटेगा,
प्रत्येक विदेशी स्वदेश की ओर भागेगा,
15जो नगर में रह जाएंगे,
उन्हें भाले से बेधा जाएगा;
जो पकड़े जाएंगे,
उन्हें तलवार से मौत के घाट उतारा जाएगा।
16उनकी आंखों के सामने उनके शिशुओं को
भूमि पर पटक-पटक कर मारा जाएगा।
उनके घरों को लूट लिया जाएगा।
उनकी स्त्रियों के साथ बलात्कार किया
जाएगा।
17देखो, मैं मादी सेना को
बेबीलोन राष्ट्र के विरुद्ध उभाड़ रहा हूं।
मादी सैनिक न चांदी की परवाह करते हैं,
और न उन्हें सोने की चाह है।
18उनके धनुष युवकों का वध करेंगे;
वे गर्भ के शिशुओं पर भी दया नहीं करेंगे।
वे बच्चों पर भी तरस नहीं खाएंगे।
19बेबीलोन, जो राज्यों का शिरोमणि,
कसदी कौम का वैभव और गरिमा है,
उस की वैसी ही दशा होगी,
जैसी सदोम और गमोरा नगर-राज्यों की
हुई थी,
जब परमेश्वर ने उन को उलट-पलट दिया था।#उत 19:24
20वह फिर कभी आबाद नहीं होगा;
लोग युग-युग तक उसमें नहीं बसेंगे।
बद्दू अरबी लोग भी उस पर तम्बू नहीं
गाड़ेंगे।
चरवाहे भी अपने रेवड़ को
वहाँ विश्राम नहीं कराएंगे।
21केवल जंगली पशु वहाँ सोएंगे,
उसके महलों को उल्लू आबाद करेंगे।
वहाँ शुतुरमुर्ग बसेंगे, अजासुर नाचेंगे।
22उसकी मीनारों पर लकड़बग्घे चिल्लाएंगे,
उसके विलास-भवनों में गीदड़ बोलेंगे।
बेबीलोन के विनाश का दिन समीप आ
गया,
उसके दिन अब बहुत नहीं रहे।#प्रक 18:2
वर्तमान में चयनित:
यशायाह 13: HINCLBSI
हाइलाइट
शेयर
कॉपी
Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in
Hindi CL Bible - पवित्र बाइबिल
Copyright © Bible Society of India, 2015.
Used by permission. All rights reserved worldwide.
यशायाह 13
13
बेबीलोन राष्ट्र के सम्बन्ध में नबूवत
1यशायाह बेन-आमोत्स ने दर्शन में बेबीलोन के सम्बन्ध में यह नबूवत देखी :#यश 47; यिर 50—51; हब 1—2
2वीरान पहाड़ पर झंडा फहराओ,
उच्च स्वर में सैनिकों को पुकारो;
उन्हें हाथ से इशारा करो,
ताकि वे सामन्तों के फाटकों से प्रवेश करें।
3मैंने अपने समर्पित सैनिकों को आदेश दिया,
मैंने अपने वीर योद्धाओं को बुलाया,
कि वे मेरे क्रोध को चरितार्थ करें।
वे मेरे स्वाभिमानी और प्रसन्नचित योद्धा हैं।
4सुनो, पहाड़ों पर कोलाहल हो रहा है,
मानो अपार भीड़ की हलचल हो।
सुनो, राज्यों की दहाड़!
राष्ट्रों के एकत्र होने का स्वर।
सेनाओं का प्रभु युद्ध के लिए
सैनिकों को एकत्र कर रहा है।
5ये सैनिक दूर देश से,
आकाश के छोर से आए हैं।
प्रभु अपने क्रोध के हथियारों से लैस होकर
समस्त पृथ्वी को नष्ट करने के लिए आ रहा है।
6शोक मनाओ!
प्रभु का दिन समीप आ गया।
वह सर्वशक्तिमान परमेश्वर की ओर से
सर्वनाश के रूप में आ गया।#योए 1:15
7सब के हाथ ढीले पड़ गए;
सब के हृदय का उत्साह मर गया।
8वे घबरा गए।
सन्त्रास और पीड़ा ने उन्हें दबा लिया।
वे प्रसूता के समान छटपटा रहे हैं।
वे मुंह बाए एक-दूसरे को ताक रहे हैं।
उनके चेहरे क्रोध से जल रहे हैं।
9देखो, प्रभु का दिन आ रहा है।
वह निर्दयता का दिन है,
वह कोप और क्रोधाग्नि का दिन है;
पृथ्वी को उजाड़ने के लिए,
पृथ्वी की सतह से पापियों को समाप्त करने
के लिए
वह आ रहा है!
10उस दिन आकाश में तारे और नक्षत्र प्रकाश
नहीं देंगे;
सूर्य उदित होते ही
अन्धकार में बदल जाएगा,
चन्द्रमा अपना प्रकाश नहीं देगा।#यहेज 32:7; मत 24:29; प्रक 6:12
11मैं दुनिया को उसकी दुष्टता के लिए,
और दुर्जनों को उनके दुष्कर्म के लिए
दण्ड दूंगा।
मैं अहंकारी का अहंकार मिटा दूंगा;
मैं अत्याचारी की घमण्ड से चढ़ी हुई आंखों
को नीचा करूंगा।
12मैं मनुष्य-जाति की आबादी घटा दूंगा:
मनुष्य शुद्ध सोने से अधिक दुर्लभ,
ओपीर देश के सोने के समान
अल्प हो जाएंगे।
13मैं सेनाओं का प्रभु,
अपने भयंकर क्रोध के दिन
अपने रोष से आकाश को कंपाऊंगा,
पृथ्वी अपने स्थान से टल जाएगी।
14शिकारी के कारण भागती हुई हरिणी के
समान,
बिन चरवाहे की भेड़ों के सदृश
हर एक प्रवासी अपने भाई-बन्धु की ओर
लौटेगा,
प्रत्येक विदेशी स्वदेश की ओर भागेगा,
15जो नगर में रह जाएंगे,
उन्हें भाले से बेधा जाएगा;
जो पकड़े जाएंगे,
उन्हें तलवार से मौत के घाट उतारा जाएगा।
16उनकी आंखों के सामने उनके शिशुओं को
भूमि पर पटक-पटक कर मारा जाएगा।
उनके घरों को लूट लिया जाएगा।
उनकी स्त्रियों के साथ बलात्कार किया
जाएगा।
17देखो, मैं मादी सेना को
बेबीलोन राष्ट्र के विरुद्ध उभाड़ रहा हूं।
मादी सैनिक न चांदी की परवाह करते हैं,
और न उन्हें सोने की चाह है।
18उनके धनुष युवकों का वध करेंगे;
वे गर्भ के शिशुओं पर भी दया नहीं करेंगे।
वे बच्चों पर भी तरस नहीं खाएंगे।
19बेबीलोन, जो राज्यों का शिरोमणि,
कसदी कौम का वैभव और गरिमा है,
उस की वैसी ही दशा होगी,
जैसी सदोम और गमोरा नगर-राज्यों की
हुई थी,
जब परमेश्वर ने उन को उलट-पलट दिया था।#उत 19:24
20वह फिर कभी आबाद नहीं होगा;
लोग युग-युग तक उसमें नहीं बसेंगे।
बद्दू अरबी लोग भी उस पर तम्बू नहीं
गाड़ेंगे।
चरवाहे भी अपने रेवड़ को
वहाँ विश्राम नहीं कराएंगे।
21केवल जंगली पशु वहाँ सोएंगे,
उसके महलों को उल्लू आबाद करेंगे।
वहाँ शुतुरमुर्ग बसेंगे, अजासुर नाचेंगे।
22उसकी मीनारों पर लकड़बग्घे चिल्लाएंगे,
उसके विलास-भवनों में गीदड़ बोलेंगे।
बेबीलोन के विनाश का दिन समीप आ
गया,
उसके दिन अब बहुत नहीं रहे।#प्रक 18:2
वर्तमान में चयनित:
:
हाइलाइट
शेयर
कॉपी
Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in
Hindi CL Bible - पवित्र बाइबिल
Copyright © Bible Society of India, 2015.
Used by permission. All rights reserved worldwide.