यशायाह 44

44
प्रभु ही एकमात्र परमेश्‍वर है
1ओ मेरे सेवक याकूब,
ओ मेरे मनोनीत इस्राएल, अब तू सुन।
2तेरा सृष्‍टिकर्ता , गर्भ में तुझे रचनेवाला,
प्रभु यों कहता है :
‘मैं तेरी सहायता करूंगा।
ओ मेरे सेवक याकूब,
ओ मेरे मनोनीत यशूरून!#44:2 अर्थात् ‘सद्-धर्मी’ मत डर।#व्‍य 32:15
3मैं प्‍यासी भूमि को पानी दूंगा,
सूखी भूमि पर नदियाँ बहाऊंगा।
मैं तेरे वंशजों पर अपना आत्‍मा उण्‍डेलूंगा,
तेरी सन्‍तान पर अपनी आशिष की वर्षा
करूंगा।’
4तब वे जलाशयों के तट की
घास के सदृश लहलहा उठेंगे;
वे बहते झरनों के किनारे
उगे मजनूं के समान बढ़ने लगेंगे।
5उनमें से एक कहेगा, ‘मैं प्रभु का हूं,’
तो दूसरा अपना नाम ‘याकूब’ रखेगा।
अन्‍य व्यक्‍ति अपने हाथ पर यह खुदवाएगा :
‘यह प्रभु का है,’
और अपना कुल-नाम ‘इस्राएल’ बताएगा।
6प्रभु, इस्राएल का राजा, उसका छुड़ानेवाला,
स्‍वर्गिक सेनाओं का प्रभु यों कहता है :
‘मैं ही आदि हूं, मैं ही अन्‍त हूं,
मेरे अतिरिक्‍त अन्‍य ईश्‍वर नहीं है।#यश 48:12; प्रक 1:17
7मेरे समान कौन है? वह इसकी घोषणा करे।
वह बताए और मेरे सम्‍मुख
अपने पक्ष को प्रस्‍तुत करे।
प्राचीनकाल से कौन भविष्‍य की घटनाएँ
पहले से ही बताता आया है?
वे हमें बताएँ कि भविष्‍य में
क्‍या होनेवला है?
8मत डरो, भयभीत मत हो।
मैं प्राचीनकाल से
ये बातें तुम्‍हें बताता आ रहा हूं,
तुम पर प्रकट करता आ रहा हूं।
तुम मेरे गवाह हो।
क्‍या मुझे छोड़ और कोई ईश्‍वर है?
नहीं, मुझे छोड़ तुम्‍हारी कोई “चट्टान” नहीं है।
मैं किसी अन्‍य को नहीं जानता।’
मूर्ति पूजा की निस्‍सारता
9मूर्ति गढ़नेवालों का अस्‍तित्‍व निस्‍सार है,
उनकी प्रिय मूर्तियों से कोई लाभ नहीं!
मूर्तियों के समर्थक जो उनको अपना ईश्‍वर
मानते हैं,
न देखते हैं और न जानते हैं।
वे लज्‍जित होंगे।
10कौन देवता की मूर्ति बनाता,
अथवा उसको गढ़ता है,
जब कि उससे किसी को लाभ नहीं होता?#यिर 10:5
11मूर्तिकार के सहयोगी भी लज्‍जित होंगे,
कारीगर तो मनुष्‍य ही हैं।
सब कारीगर एकत्र हों।
वे मेरे सम्‍मुख खड़े हों।
मैं उनको आतंकित करूंगा,
वे सबके सब लज्‍जित होंगे।
12लोहार मूर्ति को बनाता है। वह उसको अंगारों पर रखता है। वह हथौड़ों से उसको पीटता है। वह अपने मजबूत हाथों से उसको आकार देता है। यह सब कार्य करते-करते उसे भूख लगती है। वह निर्बल हो जाता है। जब वह पानी नहीं पीता तब मूर्छित हो जाता है।
13बढ़ई डोरी से नापता है। वह पेन्‍सिल से उस पर निशान लगाता है। वह रन्‍दे से उसको आकार देता है। वह परकार से रेखा खींचता है। तत्‍पश्‍चात् वह उसको मनुष्‍य की आकृति में बदलता है। सुन्‍दर मनुष्‍य के सदृश वह उसको बनाता है कि आराधक उसे गृहदेवता के रूप में घर में प्रतिष्‍ठित कर सकें।
14मनुष्‍य देवदार के वृक्ष को काटता है। अथवा पहले वह तिर्जा या बांज वृक्ष को चुनता है। तत्‍पश्‍चात् वह उसको जंगल के अन्‍य वृक्षों के मध्‍य बढ़ने और मजबूत होने देता है। वह देवदार का पौधा भी लगाता है, और वर्षा उसको बढ़ाती है। 15फिर वह मनुष्‍य के लिए इंधन की लकड़ी बन जाता है। मनुष्‍य उसकी कुछ लकड़ी जलाकर आग तापता है। वह उसको चूल्‍हे में जलाकर उस पर रोटी सेंकता है। वह उससे देवता बनाता है, और झुककर उसकी वंदना करता है। वह उस पर मूर्ति खोदता और भूमि पर लेटकर उसको प्रणाम करता है।#प्रज्ञ 13:11-19 16यों देवदार की आधी लकड़ी वह आग में जलाता है, और उससे वह मांस पकाता, मांस को भूंजता, उसको खाता और सन्‍तुष्‍ट होता है। वह लकड़ी जलाकर आग तापता, और यह कहता है, ‘अहा! शरीर में गर्मी आ गई। मैंने आग ताप ली।’
17बची हुई लकड़ी से वह अपने देवता की मूर्ति बनाता है। वह उसके सम्‍मुख भूमि पर गिरकर उसकी वंदना करता है। वह मूर्ति से प्रार्थना करता है, और उससे यह कहता है, ‘तू ही मेरा ईश्‍वर है, मुझे बचा।’
18ऐसे लोग न जानते हैं और न समझते हैं। उनकी आंखें बन्‍द हैं, अत: वे देख नहीं सकते। उनकी बुद्धि पर परदा पड़ा है, इसलिए वे समझ नहीं सकते। 19वे विचार नहीं करते; न उनमें ज्ञान है और न समझ। वे यह नहीं सोचते कि उन्‍होंने देवदार की लकड़ी का आधा भाग आग में जलाया। उसके अंगारों पर रोटी सेंकी, मांस भूंजकर खाया। तब क्‍या बची हुई लकड़ी से मूर्ति बनाना चाहिए जो प्रभु परमेश्‍वर की दृष्‍टि में घृणित कार्य है? क्‍या उन्‍हें एक लकड़ी के खंभे के सम्‍मुख भूमि पर लेटकर वंदना करना चाहिए? 20ऐसे मनुष्‍य राख खानेवाले हैं। भ्रमपूर्ण मन ने उन्‍हें पथभ्रष्‍ट कर दिया है। वे अपने को बचा नहीं सकते और न यह कह सकते हैं, ‘हम मिथ्‍याचार में फंसे हुए हैं।’
प्रभु इस्राएल का विमोचक है
21ओ याकूब, ओ इस्राएल!
ये बातें स्‍मरण रख, क्‍योंकि तू मेरा सेवक है।
मैंने तुझे गढ़ा है, तू मेरा सेवक है।
ओ इस्राएल, मैं तुझे कभी नहीं भूलूंगा।
22मैंने बादलों की तरह
तेरे अपराध लोप कर दिए;
कुहरे के समान तेरे पाप उड़ा दिए।
मेरे पास लौट आ, मैंने तुझे छुड़ा लिया है।
23ओ आकाश, गीत गा,
क्‍योंकि प्रभु ने कार्य सम्‍पन्न किया है।
ओ पृथ्‍वी के अधोलोक, जयजयकार कर।
ओ पर्वतो, जंगलो, और वन-वृक्षों,
उच्‍चस्‍वर में गाओ।
प्रभु ने याकूब को मुक्‍त किया है,
इस्राएल में प्रभु की महिमा की जाएगी।#यिर 51:48; प्रक 18:20
24तेरा मुक्‍तिदाता, तुझे गर्भ में गढ़नेवाला
प्रभु यों कहता है: “मैं ही प्रभु हूं,
मैं ही सबका बनानेवाला हूं।
मैंने ही आकाश को वितान के समान
ताना है,
मैंने ही पृथ्‍वी को आकार दिया है।
उस समय मेरे साथ कौन था?
25मैं मिथ्‍याविचारकों के शकुन-विचार
व्‍यर्थ कर देता हूं;
भविष्‍य बतानेवालों को मूर्ख सिद्ध करता हूं;
बुद्धिमान कहलानेवालों की मूर्खता
प्रकट करता हूं,
उनके ज्ञान को अज्ञान सिद्ध कर देता हूं।#1 कुर 1:20
26मैं अपने सेवक के वचन को
सच प्रमाणित करता हूं,
मैं अपने संदेश-वाहकों के परामर्श को
सफल करता हूं।
मैं यरूशलेम के विषय में यह कहता हूं,
‘तू फिर आबाद होगा।’
मैंने यहूदा प्रदेश के नगरों के विषय में
यह कहा है:
‘इनका पुनर्निर्माण होगा;
मैं उनके खण्‍डहरों को फिर खड़ा करूंगा।’
27मैं गहरे सागर से यह कहता हूं,
‘सूख जा। मैं तेरी नदियों को सुखा
डालूंगा।’
28मैं राजा कुस्रू के विषय में यह कहता हूं,
‘वह मेरा चरवाहा है,
वह मेरे समस्‍त अभिप्रायों को पूरा करेगा।’
मैंने यरूशलेम के विषय में यह कहा है:
‘उसका पुनर्निर्माण होगा,’
और मन्‍दिर के विषय में यह कहा है:
‘तेरे भवन की नींव फिर डाली जाएगी।’ ” #2 इत 36:22

वर्तमान में चयनित:

यशायाह 44: HINCLBSI

हाइलाइट

शेयर

कॉपी

None

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in