शासक ग्रंथ 12:5-6

शासक ग्रंथ 12:5-6 HINCLBSI

गिलआद के सैनिकों ने एफ्रइम की सेना से यर्दन नदी के घाट छीन लिए। जब एफ्रइम प्रदेश का युद्ध से भागा हुआ कोई सैनिक उनसे कहता था, ‘मुझे नदी के उस पार जाने दीजिए,’ तब गिलआद के सैनिक उससे पूछते थे, ‘क्‍या तुम एफ्रइम के रहनेवाले हो?’ यदि वह उत्तर देता, “नहीं” तो वे उससे यह कहते, ‘शिब्‍बोलेत शब्‍द का उच्‍चारण करो।’ वह उच्‍चारण करता “सिब्‍बोलेत” , क्‍योंकि वह उस शब्‍द का शुद्ध उच्‍चारण नहीं कर सकता था। तब वे उसको पकड़ते और यर्दन नदी के घाट पर उसका वध कर देते। इस प्रकार उस समय बयालीस हजार एफ्रइमी सैनिक मारे गए।