यिर्मयाह 28

28
सच्‍चे नबी की पहचान
1उसी वर्ष की यह घटना है। यहूदा प्रदेश के राजा सिदकियाह के राज्‍य-काल के आरम्‍भ में चौथे वर्ष के पांचवें महीने यह घटना घटी। गिबओन नगर में एक नबी था। उसका नाम हनन्‍याह बेन-अज्‍जूर था। उसने प्रभु के भवन में पुरोहितों और सब लोगों के सामने मुझ से कहा, 2‘इस्राएली राष्‍ट्र का परमेश्‍वर, स्‍वर्गिक सेनाओं का प्रभु यों कहता है: मैंने बेबीलोन के राजा का जूआ तोड़ डाला है। 3मैं दो वर्ष के भीतर अपने भवन के सब पवित्र पात्र बेबीलोन नगर से यहां वापस ले आऊंगा, जो बेबीलोन का राजा नबूकदेनस्‍सर यहां से लूट कर बेबीलोन नगर ले गया था। 4मैं यहूदा प्रदेश के राजा, यहोयाकीम के पुत्र यकोन्‍याह को तथा उन सब लोगों को भी इस नगर में वापस लाऊंगा, जो बन्‍दी बनकर बेबीलोन नगर गए थे। मुझ-प्रभु की यह वाणी है, क्‍योंकि मैंने बेबीलोन के राजा का जूआ तोड़ डाला है।’
5प्रभु के भवन में पुरोहित और अन्‍य लोग खड़े थे। नबी यिर्मयाह ने उन सब के सामने नबी हनन्‍याह से यह कहा, 6‘आमेन! काश, प्रभु ऐसा ही करे। जो नबूवत तुमने की है, वह प्रभु सच प्रमाणित करे, और प्रभु अपने भवन के पवित्र पात्रों को तथा सब बन्‍दियों को बेबीलोन से यहां वापस लाए। 7किन्‍तु जो बातें अब मैं तुमसे तथा यहां खड़े हुए सब लोगों और पुरोहितों से कह रहा हूं, वह ध्‍यान से सुनो। 8हनन्‍याह, प्राचीन काल से जो नबी मुझ से और तुम से पहले हुए हैं, उन्‍होंने अनेक देशों और राज्‍यों के विरुद्ध नबूवत की थी कि वे युद्ध, अकाल और महामारी से नष्‍ट हो जाएंगे। 9निस्‍सन्‍देह यदि कोई नबी सुख-शांति की नबूवत करता है, तो लोग यह बात तभी मान सकते हैं कि उस नबी को सचमुच प्रभु ने भेजा है, जब उस नबी की नबूवत सच प्रमाणित होती है।’#व्‍य 18:22
10यह सुनकर नबी हनन्‍याह ने नबी यिर्मयाह की गर्दन पर रखा हुआ जूआ उठाया और उसको तोड़ डाला। 11तब उस ने सब लोगों के सामने यह कहा, ‘प्रभु यों कहता है: मैं इसी प्रकार दो वर्ष के भीतर सब जातियों की गर्दन से बेबीलोन की गुलामी के जूए को तोड़ डालूंगा, और उन को मुक्‍त कर दूंगा।’ इस पर नबी यिर्मयाह वहाँ से चले गए।
12इस घटना के कुछ समय पश्‍चात्, जब नबी हनन्‍याह ने नबी यिर्मयाह की गर्दन पर रखे हुए जूए को तोड़ा था, प्रभु का यह वचन यिर्मयाह को मिला: 13‘जा, और हनन्‍याह से यह कह, “प्रभु यों कहता है : तूने लकड़ी के जूए को तोड़ा, पर मैं उसके स्‍थान पर लोहे का जूआ रखूंगा। 14मैं, इस्राएल का परमेश्‍वर, स्‍वर्गिक सेनाओं का प्रभु यों कहता हूँ: अब मैं सब जातियों की गर्दन पर बेबीलोन के राजा नबूकदनेस्‍सर के लोहे के जूए को रख रहा हूं। वे उसकी गुलामी करेंगी। मैंने धरती के सब पशुओं को भी उसके अधीन कर दिया है।” ’
15नबी यिर्मयाह ने हनन्‍याह से कहा, ‘सुनो, हनन्‍याह! प्रभु ने तुम्‍हें नबी के रूप में नहीं भेजा है। किन्‍तु तुमने इन लोगों को झूठी आशा दिलाई है। 16इसलिए प्रभु यों कहता है, “देख, मैं पृथ्‍वी की सतह से तेरा नाम और निशान मिटा दूंगा। तू इसी वर्ष मर जाएगा, क्‍योंकि तूने मुझ-प्रभु के विरुद्ध लोगों से विद्रोहपूर्ण बातें कही हैं।” ’
17और उसी वर्ष के सातवें महीने में नबी हनन्‍याह मर गया।

वर्तमान में चयनित:

यिर्मयाह 28: HINCLBSI

हाइलाइट

शेयर

कॉपी

None

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in