नहेम्‍याह 3:28-32

नहेम्‍याह 3:28-32 HINCLBSI

‘अश्‍व-द्वार’ के आगे पुरोहितों ने अपने-अपने मकान के आगे के भाग की मरम्‍मत की। उनके आगे सादोक बेन-इम्‍मेर ने अपने मकान के सामने के भाग की मरम्‍मत की। उसके आगे समयाह बेन-शकन्‍याह ने मरम्‍मत की। समयाह ‘पूर्वी द्वार’ का द्वारपाल था। इसके आगे हनन्‍याह बेन-शेलेम्‍याह ने और सालाप के छठे पुत्र हानून ने एक और भाग की मरम्‍मत की। उनके आगे मशुल्‍लाम बेन-बेरेक्‍याह ने अपनी कोठरी के सामने के भाग की मरम्‍मत की। उसके आगे मन्‍दिर-सेवकों के आवासगृह और व्‍यापारियों के निवास-स्‍थान तक ‘निरीक्षण-द्वार’ के सामने, कोने के ऊपर वाले कमरे तक सुनार मल्‍कियाह ने मरम्‍मत की। कोने के ऊपरवाले कमरे से ‘मेष-द्वार’ तक सुनारों और व्‍यापारियों ने मरम्‍मत की।