भजन संहिता 114

114
निर्गमन-काल में प्रभु के आश्‍चर्यपूर्ण काम
1जब इस्राएली मिस्र देश से,
याकूब के वंशज
विदेशी भाषा-भाषियों के पास से निकल
आए,#नि 12:51
2तब यहूदा प्रदेश प्रभु का पवित्र स्‍थान बन
गया,
इस्राएल प्रदेश उसका राज्‍य हो गया।
3सागर यह देखकर भागा,
यर्दन नदी उल्‍टी बहने लगी।#नि 14:21; यहो 3:13-16
4पर्वत मेढ़ों के सदृश,
और पहाड़ियाँ मेमनों के समान
उछलने लगीं!
5ओ सागर, तुझे क्‍या हुआ कि तू भागा?
ओ यर्दन नदी, तू क्‍यों उल्‍टी बहने लगी?
6ओ पर्वतो, तुम मेढ़ों के सदृश,
ओ पहाड़ियो, तुम मेमनों के समान
क्‍यों उछलने लगीं?
7ओ पृथ्‍वी, स्‍वामी की उपस्‍थिति से,
याकूब के परमेश्‍वर की उपस्‍थिति से
कांप उठ!
8प्रभु चट्टान को जलाशय में,
पथरीली भूमि को जलस्रोत में
बदल देता है।#नि 17:6

वर्तमान में चयनित:

भजन संहिता 114: HINCLBSI

हाइलाइट

शेयर

कॉपी

None

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in