रोमियों 2

2
परमेश्‍वर का न्‍याय
1इसलिए, हे दूसरों पर दोष लगाने वाले! तुम चाहे जो भी हो, अक्षम्‍य हो। तुम दूसरों पर दोष लगाने के कारण अपने को दोषी ठहराते हो; क्‍योंकि तुम, जो दूसरों पर दोष लगाते हो, ये ही कुकर्म स्‍वयं करते हो।#मत 7:2; यो 8:7 2हम जानते हैं कि परमेश्‍वर ऐसे कुकर्म करने वालों को न्‍यायानुसार दण्‍डाज्ञा देता है। 3हे मनुष्‍य! तुम ऐसे कुकर्म करने वालों पर दोष लगाते हो और स्‍वयं ये ही कार्य करते हो, तो क्‍या तुम समझते हो कि परमेश्‍वर की दण्‍डाज्ञा से बच जाओगे? 4अथवा क्‍या तुम परमेश्‍वर की असीम दयालुता, सहनशीलता और धैर्य का तिरस्‍कार करते और यह नहीं समझते कि परमेश्‍वर की दयालुता तुम्‍हें पश्‍चात्ताप की ओर ले जाना चाहती है? #2 पत 3:15; प्रज्ञ 11:23 5किन्‍तु तुम अपने इस हठ और अपने हृदय के अपश्‍चात्ताप के कारण कोप के दिन के लिए अपने विरुद्ध कोप का संचय कर रहे हो, जब परमेश्‍वर का निष्‍पक्ष न्‍याय प्रकट होगा। 6वह प्रत्‍येक मनुष्‍य को उसके कर्मों के अनुसार फल देगा।#भज 62:12; नीति 24:12; मत 16:27; यो 5:29; 2 कुर 5:10 7जो लोग धैर्यपूर्वक भलाई करते हुए महिमा, सम्‍मान और अमरत्‍व की खोज में लगे रहते हैं, परमेश्‍वर उन्‍हें शाश्‍वत जीवन प्रदान करेगा; 8और जो लोग स्‍वार्थी हैं और सत्‍य से विद्रोह करते हुए अधर्म पर चलते हैं, ये परमेश्‍वर के क्रोध और प्रकोप के पात्र होंगे।#1 थिस 1:8 9बुराई करने वाले प्रत्‍येक मनुष्‍य को—पहले यहूदी और फिर यूनानी को—कष्‍ट और संकट सहना पड़ेगा#रोम 1:16; 3:9 10और भलाई करने वाले प्रत्‍येक मनुष्‍य को—पहले यहूदी और फिर यूनानी को—महिमा, सम्‍मान और शान्‍ति मिलेगी; 11क्‍योंकि परमेश्‍वर किसी के साथ पक्षपात नहीं करता।#प्रे 10:34; 1 पत 1:17
12जो मूसा की व्‍यवस्‍था के अधीन नहीं थे, यदि उन्‍होंने पाप किया होगा, तो वे बिना व्‍यवस्‍था के नष्‍ट हो जायेंगे; और जिन्‍होंने व्‍यवस्‍था के अधीन रह कर पाप किया होगा, उनका व्‍यवस्‍था के अनुसार न्‍याय किया जायेगा। 13क्‍योंकि व्‍यवस्‍था के सुनने वाले लोग परमेश्‍वर की दृष्‍टि में धार्मिक नहीं हैं, वरन् व्‍यवस्‍था का पालन करने वाले धार्मिक ठहराए जायेंगे।#मत 7:21; 1 यो 3:7; याक 1:22,25 14जब गैर-यहूदी, जिन्‍हें मूसा की व्‍यवस्‍था नहीं मिली, अपने आप उसकी आज्ञाओं का पालन करते हैं, तो वे व्‍यवस्‍था-विहीन होते हुए भी स्‍वयं अपने लिए व्‍यवस्‍था हैं;#प्रे 10:35 15क्‍योंकि वे अपने आचरण से इसका प्रमाण देते हैं कि व्‍यवस्‍था की आज्ञाएँ उनके हृदय पर अंकित हैं। उनका अन्‍त:करण भी इसके सम्‍बन्‍ध में साक्षी देता है। उनके विचार उन्‍हें कभी दोषी, तो कभी निर्दोष ठहराते हैं।#रोम 1:32; व्‍य 30:14; यिर 31:33 16यह सब उस दिन प्रकट किया जायेगा, जब परमेश्‍वर, मेरे शुभ समाचार के अनुसार, येशु मसीह द्वारा मनुष्‍यों के गुप्‍त विचारों का न्‍याय करेगा।#2 तिम 2:8
यहूदी तथा मूसा की व्‍यवस्‍था
17और तुम, जो यहूदी कहलाते हो! तुम व्‍यवस्‍था पर निर्भर रहते हुए परमेश्‍वर पर गर्व करते हो,#याक 2:19 18उसकी इच्‍छा जानते हो और व्‍यवस्‍था द्वारा शििक्षत होने के कारण भले-बुरे को पहचान सकते हो।#फिल 1:10 19-20तुम्‍हें व्‍यवस्‍था द्वारा ज्ञान और सत्‍य का आदर्श स्‍वरूप प्राप्‍त हो गया है,#मत 15:14; लू 18:9 इसलिए तुम अपने को अन्‍धों का पथप्रदर्शक, अन्‍धकार में रहने वालों का प्रकाश, अज्ञानियों का शिक्षक और भोले-भाले लोगों का गुरु समझते हो। 21पर तुम, जो दूसरों को शिक्षा देते हो, अपने को शिक्षा नहीं देते! तुम प्रचार करते हो, “चोरी मत करो”, और स्‍वयं चोरी करते हो!#भज 50:16-21; मत 23:3-4 22तुम कहते हो, “व्‍यभिचार मत करो”, और स्‍वयं व्‍यभिचार करते हो! तुम मूर्तियों से घृणा करते हो और मन्‍दिरों को लूटते हो! 23तुम व्‍यवस्‍था पर गर्व करते हो और व्‍यवस्‍था के उल्‍लंघन द्वारा परमेश्‍वर का अनादर करते हो! 24क्‍योंकि जैसा कि धर्मग्रन्‍थ में लिखा है, “तुम लोगों के कारण गैर-यहूदियों में परमेश्‍वर के नाम की निन्‍दा हो रही है।”#यश 52:5 (यू0 पाठ); यहेज 36:20
25खतना कराने से अवश्‍य लाभ होता है, यदि तुम व्‍यवस्‍था का पालन करते हो; किन्‍तु यदि तुम व्‍यवस्‍था का उल्‍लंघन करते हो, तो तुम्‍हारा खतना निरर्थक है।#यिर 4:4; 9:24-25 26इसी प्रकार, यदि कोई बेखतना व्यक्‍ति व्‍यवस्‍था के आदेशों का पालन करता है, तो क्‍या उसका बेखतनापन खतना नहीं माना जायेगा?#गल 5:6 27जो शरीर का खतना कराये बिना व्‍यवस्‍था का पूर्ण पालन करता है, वह तुम्‍हारा न्‍याय करेगा; क्‍योंकि तुम लिखित व्‍यवस्‍था और खतने से सम्‍पन्न होते हुए भी व्‍यवस्‍था का उल्‍लंघन करते हो। 28क्‍योंकि यहूदी वह नहीं, जो बाह्य रूप से यहूदी है; और खतना वह नहीं, जो बाह्य और शारीरिक है।#यो 8:15,39; 7:24 29किन्‍तु यहूदी वह है, जो अपने अभ्‍यन्‍तर में यहूदी है और खतना वह है, जो हृदय का है और लिखित व्‍यवस्‍था के अनुसार नहीं, बल्‍कि आत्‍मा के अनुसार है। ऐसे व्यक्‍ति को मनुष्‍यों की नहीं, बल्‍कि परमेश्‍वर की प्रशंसा प्राप्‍त है।#उत 49:8; व्‍य 30:6; कुल 2:11; 2 कुर 3:6

वर्तमान में चयनित:

रोमियों 2: HINCLBSI

हाइलाइट

शेयर

कॉपी

None

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in