1 इतिहास 2
2
यहूदा की वंशावली
1इस्राएल के ये पुत्र हुए : रूबेन, शिमोन लेवी, यहूदा, इस्साकार, जबूलून, 2दान, यूसुफ, बिन्यामीन, नप्ताली, गाद और आशेर।
3यहूदा के ये पुत्र हुए : एर, ओनान और शेला; उसके ये तीनों पुत्र, बतशू नामक एक कनानी स्त्री से उत्पन्न हुए। यहूदा का जेठा एर, यहोवा की दृष्टि में बुरा था, इस कारण उसने उसको मार डाला। 4यहूदा की बहू तामार से उसके पेरेस और जेरह उत्पन्न हुए। यहूदा के सब पुत्र पाँच हुए।
5पेरेस के पुत्र : हस्रोन और हामूल। 6जेरह के पुत्र : जिम्री, एतान, हेमान, कलकोल और दारा, सब मिलकर पाँच। 7फिर कर्मी का पुत्र : आकार,#2:7 अर्थात्, आकान; यहो 7:1 जो अर्पण की हुई वस्तु के विषय में विश्वासघात करके इस्राएलियों का कष्ट देनेवाला हुआ; 8और एतान का पुत्र अजर्याह था।
दाऊद की वंशावली
9हेस्रोन के जो पुत्र हुए वे थे यरह्मेल, राम और कलूबै। 10राम से अम्मीनादाब, और अम्मीनादाब से नहशोन उत्पन्न हुआ जो यहूदा–वंशियों का प्रधान बना। 11नहशोन से सल्मा और सल्मा से बोअज; 12और बोअज से ओबेद, और ओबेद से यिशै उत्पन्न हुआ। 13यिशै से उसका जेठा एलीआब, और दूसरा अबीनादाब, तीसरा शिमा, 14चौथा नतनेल, और पाँचवाँ रद्दैं, 15छठा ओसेम, और सातवाँ दाऊद उत्पन्न हुआ। 16इनकी बहिनें सरूयाह और अबीगैल थीं। सरूयाह के पुत्र अबीशै, योआब और असाहेल ये तीन थे। 17अबीगैल से अमासा उत्पन्न हुआ, और अमासा का पिता इश्माएली येतेर था।
हेस्रोन के वंशज
18हेस्रोन के पुत्र कालेब के अजूबा नामक स्त्री से, और यरीओत से बेटे उत्पन्न हुए; और इसके पुत्र ये हुए#2:18 या कालेब से अजूबा नाम उसकी स्त्री के द्वारा यरीओत उत्पन्न हुआ और यरीओत के ये पुत्र हुए अर्थात् येशेर, शोबाब और अर्दोन। 19जब अजूबा मर गई, तब कालेब ने एप्रात से विवाह कर लिया; और जिससे हूर उत्पन्न हुआ। 20हूर से ऊरी और ऊरी से बसलेल उत्पन्न हुआ।
21इसके बाद हेस्रोन गिलाद के पिता माकीर की बेटी के पास गया, जिसे उसने तब ब्याह लिया, जब वह साठ वर्ष का था, और उससे सगूब उत्पन्न हुआ; 22और सगूब से याईर जन्मा, जिसके गिलाद देश में तेईस नगर थे। 23पर गशूर और अराम ने याईर की बस्तियों को और गाँवों समेत कनत को, उनसे ले लिया; ये सब नगर साठ थे। ये सब गिलाद के पिता माकीर के पुत्र हुए। 24जब हेस्रोन कालेब–एप्राता में मर गया, तब उसकी अबिय्याह नामक स्त्री से अशहूर उत्पन्न हुआ जो तको का पिता हुआ।
यरह्मेल के वंशज
25हेस्रोन के जेठे यरह्मेल के ये पुत्र हुए : अर्थात् राम जो उसका जेठा था; और बूना, ओरेन, ओसेम और अहिय्याह। 26यरह्मेल की एक और पत्नी थी, जिसका नाम अतारा था; वह ओनाम की माता थी। 27यरह्मेल के जेठे राम के ये पुत्र हुए : अर्थात् मास, यामीन और एकेर। 28ओनाम के पुत्र शम्मै और यादा हुए। शम्मै के पुत्र नादाब और अबीशूर हुए। 29अबीशूर की पत्नी का नाम अबीहैल था, और उससे अहबान और मोलीद उत्पन्न हुए। 30नादाब के पुत्र सेलेद और अप्पैम हुए; सेलेद तो नि:सन्तान मर गया। अप्पैम का पुत्र यिशी। 31यिशी का पुत्र : शेशान, और शेशान का पुत्र : अहलै। 32फिर शम्मै के भाई यादा के पुत्र : येतेर और योनातान; येतेर तो नि:सन्तान मर गया। 33योनातान के पुत्र : पेलेत और जाजा; यरह्मेल के वंशज ये ही हुए। 34शेशान के तो बेटा न हुआ, केवल बेटियाँ हुईं। शेशान के पास यर्हा नामक एक मिस्री दास था। 35शेशान ने उसको अपनी बेटी ब्याह दी, और उससे अत्तै उत्पन्न हुआ। 36अत्तै से नातान, नातान से जाबाद, 37जाबाद से एपलाल, एपलाल से ओबेद, 38ओबेद से येहू, येहू से अजर्याह, 39अजर्याह से हेलैस, हेलैस से एलासा, 40एलासा से सिस्मै, सिस्मै से शल्लूम, 41शल्लूम से यकम्याह, और यकम्याह से एलीशामा उत्पन्न हुए।
कालेब के अन्य वंशज
42फिर यरह्मेल के भाई कालेब के ये पुत्र हुए : अर्थात् उसका जेठा मेशा जो जीप का पिता हुआ, और मारेशा का पुत्र हेब्रोन भी उसी के वंश में हुआ। 43हेब्रोन के पुत्र : कोरह, तप्पूह, रेकेम और शेमा। 44शेमा से योर्काम का पिता रहम, और रेकेम से शम्मै उत्पन्न हुआ था। 45शम्मै का पुत्र माओन हुआ; और माओन बेत्सूर का पिता हुआ। 46फिर एपा जो कालेब की रखेल थी, उससे हारान, मोसा, और गाजेज़ उत्पन्न हुए; और हारान से गाजेज़ उत्पन्न हुआ। 47याहदै के पुत्र : रेगेम, योताम, गेशान, पेलेत, एपा और शाप। 48माका जो कालेब की रखेल थी, उससे शेबेर और तिर्हाना उत्पन्न हुए। 49फिर उससे मदमन्ना का पिता शाप और मकबेना और गिबा का पिता शबा उत्पन्न हुए; और कालेब की बेटी अकसा थी। 50कालेब के वंशज ये हुए। एप्राता के जेठे हूर के पुत्र : किर्यत्यारीम का पिता शोबाल, 51बैतलहम का पिता सल्मा, और बेतगादेर का पिता हारेप। 52किर्यत्यारीम के पिता शोबाल के वंश में हारोए आधे मनुहोतवासी, 53और किर्यत्यारीम के कुल अर्थात् यित्री, पूती, शूमाती और मिश्राई, और इनसे सोराई और एश्ताओली निकले। 54फिर सल्मा के वंश में बैतलहम और नतोपाई, अत्रोतबेत्योआब और आधे मानहती, सोरी, 55और याबेस में रहनेवाले लेखकों के कुल, अर्थात् तिराती, शिमाती और सूकाती हुए। ये रेकाब के घराने के मूलपुरुष हम्मत के वंशवाले केनी हैं।
वर्तमान में चयनित:
1 इतिहास 2: HINOVBSI
हाइलाइट
शेयर
कॉपी
Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in
Hindi OV (Re-edited) Bible - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible
Copyright © 2012 by The Bible Society of India
Used by permission. All rights reserved worldwide.