1 इतिहास 16:29
1 इतिहास 16:29 पवित्र बाइबल (HERV)
यहोवा के प्रताप की स्तुति करो। उसके नाम को सम्मान दो। यहोवा को अपनी भेंटें चढ़ाओ, यहोवा और उसके पवित्र सौन्दर्य की उपासना करो।
शेयर
1 इतिहास 16 पढ़िए1 इतिहास 16:29 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
प्रभु के नाम की महिमा का गुणगान करो! भेंट लेकर उसके आंगनों में प्रवेश करो। पवित्र भव्यता से उसकी आराधना करो
शेयर
1 इतिहास 16 पढ़िए1 इतिहास 16:29 Hindi Holy Bible (HHBD)
यहोवा की महिमा और सामर्थ को मानो। यहोवा के नाम की महिमा ऐसी मानो जो उसके नाम के योग्य है। भेंट ले कर उसके सम्मुख आाओ, पवित्रता से शोभायमान हो कर यहोवा को दण्डवत करो।
शेयर
1 इतिहास 16 पढ़िए1 इतिहास 16:29 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
यहोवा के नाम की महिमा ऐसी मानो जो उसके नाम के योग्य है। भेंट लेकर उसके सम्मुख आओ, पवित्रता से शोभायमान होकर यहोवा को दण्डवत् करो।
शेयर
1 इतिहास 16 पढ़िए