1 इतिहास 28:10
1 इतिहास 28:10 Hindi Holy Bible (HHBD)
अब चौकस रह, यहोवा ने तुझे एक ऐसा भवन बनाने को चुन लिया है, जो पवित्रस्थान ठहरेगा, हियाव बान्धकर इस काम में लग जा।
शेयर
1 इतिहास 28 पढ़िए1 इतिहास 28:10 पवित्र बाइबल (HERV)
सुलैमान, तुम्हें यह समझना चाहिये कि यहोवा ने तुमको अपना पवित्र स्थान मन्दिर बनाने के लिये चुना है। शक्तिशाली बनो और कार्य को पूरा करो।”
शेयर
1 इतिहास 28 पढ़िए1 इतिहास 28:10 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
अब ध्यान दे! प्रभु ने तुझे चुना है ताकि तू पवित्र स्थान के लिए एक भवन का निर्माण करे। शक्तिशाली बन, और यह निर्माण-कार्य आरम्भ कर!’
शेयर
1 इतिहास 28 पढ़िए1 इतिहास 28:10 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
अब चौकस रह, यहोवा ने तुझे एक ऐसा भवन बनाने को चुन लिया है, जो पवित्रस्थान ठहरेगा, हियाव बाँधकर इस काम में लग जा।”
शेयर
1 इतिहास 28 पढ़िए