1 कुरिन्थियों 10:4
1 कुरिन्थियों 10:4 पवित्र बाइबल (HERV)
और समान आध्यात्मिक जल पिया था क्योंकि वे अपने साथ चल रही उस आध्यात्मिक चट्टान से ही जल ग्रहण कर रहे थे। और वह चट्टान थी मसीह।
1 कुरिन्थियों 10:4 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
और एक ही आध्यात्मिक पेय का पान किया, क्योंकि वे एक आध्यात्मिक चट्टान का जल पीते थे, जो उनके साथ-साथ चलती थी और वह चट्टान थी-मसीह।
1 कुरिन्थियों 10:4 Hindi Holy Bible (HHBD)
और सब ने एक ही आत्मिक जल पीया, क्योंकि वे उस आत्मिक चट्टान से पीते थे, जो उन के साथ-साथ चलती थी; और वह चट्टान मसीह था।
1 कुरिन्थियों 10:4 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
और सब ने एक ही आत्मिक जल पीया, क्योंकि वे उस आत्मिक चट्टान से पीते थे जो उनके साथ–साथ चलती थी, और वह चट्टान मसीह था।