1 कुरिन्थियों 12:31
1 कुरिन्थियों 12:31 पवित्र बाइबल (HERV)
हाँ, किन्तु तुम आत्मा के और बड़े वरदान पाने कि लिए यत्न करते रहो। और इन सब के लिए उत्तम मार्ग तुम्हें अब मैं दिखाऊँगा।
1 कुरिन्थियों 12:31 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
जो भी हो, आप श्रेष्ठतर वरदानों की धुन में रहें! अब मैं आप के सम्मुख सर्वोत्तम मार्ग प्रस्तुत करता हूँ
1 कुरिन्थियों 12:31 Hindi Holy Bible (HHBD)
क्या सब अनुवाद करते हैं? तुम बड़े से बड़े वरदानों की धुन में रहो! परन्तु मैं तुम्हें और भी सब से उत्तम मार्ग बताता हूं॥
1 कुरिन्थियों 12:31 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
क्या सब अनुवाद करते हैं? तुम बड़े से बड़े वरदानों की धुन में रहो। परन्तु मैं तुम्हें और भी सबसे उत्तम मार्ग बताता हूँ।