1 कुरिन्थियों 15:55-57
1 कुरिन्थियों 15:55-57 पवित्र बाइबल (HERV)
“हे मृत्यु तेरी विजय कहाँ है? ओ मृत्यु, तेरा दंश कहाँ है?” पाप मृत्यु का दंश है और पाप को शक्ति मिलती है व्यवस्था से। किन्तु परमेश्वर का धन्यवाद है जो प्रभु यीशु मसीह के द्वारा हमें विजय दिलाता है।
1 कुरिन्थियों 15:55-57 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
ओ मृत्यु! कहाँ है तेरी विजय? ओ मृत्यु! कहाँ है तेरा डंक?” मृत्यु का डंक तो पाप है और पाप को व्यवस्था से बल मिलता है। परमेश्वर को धन्यवाद, जो हमारे प्रभु येशु मसीह द्वारा हमें विजय प्रदान करता है!
1 कुरिन्थियों 15:55-57 Hindi Holy Bible (HHBD)
हे मृत्यु तेरी जय कहां रही? हे मृत्यु तेरा डंक कहां रहा? मृत्यु का डंक पाप है; और पाप का बल व्यवस्था है। परन्तु परमेश्वर का धन्यवाद हो, जो हमारे प्रभु यीशु मसीह के द्वारा हमें जयवन्त करता है।
1 कुरिन्थियों 15:55-57 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
हे मृत्यु, तेरी जय कहाँ रही? हे मृत्यु, तेरा डंक कहाँ रहा?” मृत्यु का डंक पाप है, और पाप का बल व्यवस्था है। परन्तु परमेश्वर का धन्यवाद हो, जो हमारे प्रभु यीशु मसीह के द्वारा हमें जयवन्त करता है।