1 राजा 16:31
1 राजा 16:31 पवित्र बाइबल (HERV)
अहाब के लिये इतना ही काफी नहीं था कि वह वैसे ही पाप करे जैसे नबात के पुत्र यारोबाम ने किये थे। अत: अहाब ने एतबाल की पुत्री ईजेबेल से विवाह किया। एतबाल सीदोन के लोगों का राजा था। तब अहाब ने बाल की सेवा और पुजा करनी आरम्भ की।
शेयर
1 राजा 16 पढ़िए1 राजा 16:31 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
उसके लिए यारोबआम बेन-नबाट के पापमय मार्ग पर चलना सरल कार्य था। उसने सीदोनी राजा एतबअल की पुत्री ईजेबेल से विवाह किया। वह बअल देवता के मन्दिर में गया। वहां उसने उसकी आराधना और पूजा की।
शेयर
1 राजा 16 पढ़िए1 राजा 16:31 Hindi Holy Bible (HHBD)
उसने तो नबात के पुत्र यारोबाम के पापों में चलना हलकी सी बात जानकर, सीदोनियों के राजा एतबाल की बेटी ईजेबेल को ब्याह कर बाल देवता की उपासना की और उसको दण्डवत किया।
शेयर
1 राजा 16 पढ़िए1 राजा 16:31 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
उसने तो नबात के पुत्र यारोबाम के पापों में चलना हलकी–सी बात जानकर, सीदोनियों के राजा एतबाल की बेटी ईजेबेल से विवाह कर के बाल देवता की उपासना की और उसको दण्डवत् किया।
शेयर
1 राजा 16 पढ़िए