1 राजा 17:11
1 राजा 17:11 पवित्र बाइबल (HERV)
वह स्त्री उसके लिये पानी लाने जा रही थी, तो एलिय्याह ने कहा, “कृपया मेरे लिये एक रोटी का छोटा टुकड़ा भी लाओ।”
शेयर
1 राजा 17 पढ़िए1 राजा 17:11 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
जब विधवा पानी लेने जाने लगी तक एलियाह ने उसे पुकार कर कहा, ‘कृपाकर, अपने साथ रोटी का एक टुकड़ा भी लाना।’
शेयर
1 राजा 17 पढ़िए1 राजा 17:11 Hindi Holy Bible (HHBD)
जब वह लेने जा रही थी, तो उसने उसे पुकार के कहा अपने हाथ में एक टुकड़ा रोटी भी मेरे पास लेती आ।
शेयर
1 राजा 17 पढ़िए1 राजा 17:11 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
जब वह लेने जा रही थी, तो उसने उसे पुकार के, कहा “अपने हाथ में एक टुकड़ा रोटी भी मेरे पास लेती आ।”
शेयर
1 राजा 17 पढ़िए