1 शमूएल 10:6
1 शमूएल 10:6 पवित्र बाइबल (HERV)
तब तत्काल तुम पर यहोवा की आत्मा उतरेगी। तुम बदल जाओगे। तुम एक भिन्न ही पुरुष हो जाओगे। तुम इन भविष्यवक्ताओं के साथ भविष्यवाणी करने लगोगे।
शेयर
1 शमूएल 10 पढ़िए1 शमूएल 10:6 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
तब प्रभु का आत्मा अति वेग से तुम पर उतरेगा, और तुम भी उनके साथ नबूवत करने लगोगे। तुम एक नया आदमी बन जाओगे।
शेयर
1 शमूएल 10 पढ़िए1 शमूएल 10:6 Hindi Holy Bible (HHBD)
तब यहोवा का आत्मा तुझ पर बल से उतरेगा, और तू उनके साथ हो कर नबूवत करने लगेगा, और तू परिवतिर्त हो कर और ही मनुष्य हो जाएगा।
शेयर
1 शमूएल 10 पढ़िए1 शमूएल 10:6 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
तब यहोवा का आत्मा तुझ पर बल से उतरेगा, और तू उनके साथ होकर नबूवत करने लगेगा, और तू परिवर्तित होकर और ही मनुष्य हो जाएगा।
शेयर
1 शमूएल 10 पढ़िए