1 शमूएल 13:12
1 शमूएल 13:12 पवित्र बाइबल (HERV)
मैंने अपने मन में सोचा, “पलिश्ती यहाँ गिलगाल में आकर मुझ पर आक्रमण करेंगे और मैंने अब तक यहोवा से हमारी सहायता करने के लिये याचना नहीं की है। अत: मैंने अपने को विवश किया और मैंने होमबलि चढ़ाई।”
शेयर
1 शमूएल 13 पढ़िए1 शमूएल 13:12 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
अत: मैंने यह सोचा : अब पलिश्ती गिलगाल में उतरकर मुझ पर आक्रमण करेंगे, और मैंने भेंट द्वारा प्रभु को शान्त करने के लिए कुछ नहीं किया है। ऐसी स्थिति में मैं अग्नि-बलि चढ़ाने को विवश हो गया।’
शेयर
1 शमूएल 13 पढ़िए1 शमूएल 13:12 Hindi Holy Bible (HHBD)
तब मैं ने सोचा कि पलिश्ती गिलगाल में मुझ पर अभी आ पड़ेंगे, और मैं ने यहोवा से बिनती भी नहीं की है; सो मैं ने अपनी इच्छा न रहते भी होमबलि चढ़ाया।
शेयर
1 शमूएल 13 पढ़िए1 शमूएल 13:12 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
तब मैं ने सोचा कि पलिश्ती गिलगाल में मुझ पर अभी आ पड़ेंगे, और मैं ने यहोवा से विनती भी नहीं की है; अत: मैं ने अपनी इच्छा न रहते भी होमबलि चढ़ाया।”
शेयर
1 शमूएल 13 पढ़िए