1 शमूएल 16:13
1 शमूएल 16:13 पवित्र बाइबल (HERV)
शमूएल ने तेल से भरा सींग उठाया और उस विशेष तेल को यिशै के सबसे छोटे पुत्र के सिर पर उसके भाईयों के सामने डाल दिया। उस दिन से यहोवा की आत्मा दाऊद पर तीव्रता से आती रही। तब शमूएल रामा को लौट गया।
शेयर
1 शमूएल 16 पढ़िए1 शमूएल 16:13 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
तब शमूएल ने कुप्पी का तेल लिया, और उससे भाइयों के मध्य में दाऊद का अभिषेक किया। प्रभु का आत्मा अतिवेग से दाऊद पर उतरा, और उस दिन से वह उसमें निवास करने लगा। शमूएल उठा। वह रामाह नगर को चला गया।
शेयर
1 शमूएल 16 पढ़िए1 शमूएल 16:13 Hindi Holy Bible (HHBD)
तब शमूएल ने अपना तेल का सींग ले कर उसके भाइयों के मध्य में उसका अभिषेक किया; और उस दिन से ले कर भविष्य को यहोवा का आत्मा दाऊद पर बल से उतरता रहा। तब शमूएल उठ कर रामा को चला गया॥
शेयर
1 शमूएल 16 पढ़िए1 शमूएल 16:13 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
तब शमूएल ने अपना तेल का सींग लेकर उसके भाइयों के मध्य में उसका अभिषेक किया; और उस दिन से लेकर भविष्य को यहोवा का आत्मा दाऊद पर बल से उतरता रहा। तब शमूएल उठकर रामा को चला गया।
शेयर
1 शमूएल 16 पढ़िए