1 शमूएल 18:1
1 शमूएल 18:1 पवित्र बाइबल (HERV)
दाऊद ने जब शाऊल से बात पूरी कर ली तब योनातान दाऊद का बहुत अभिन्न मित्र बन गया। योनातान दाऊद से उतना ही प्रेम करने लगा जितना अपने से।
शेयर
1 शमूएल 18 पढ़िए1 शमूएल 18:1 इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 (IRVHIN)
जब वह शाऊल से बातें कर चुका, तब योनातान का मन दाऊद पर ऐसा लग गया, कि योनातान उसे अपने प्राण के समान प्यार करने लगा।
शेयर
1 शमूएल 18 पढ़िए1 शमूएल 18:1 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
जब दाऊद ने शाऊल से वार्तालाप समाप्त किया, तब योनातन के प्राण दाऊद के प्राण से जुड़ गए! योनातन उसे अपने प्राण के समान प्रेम करने लगा।
शेयर
1 शमूएल 18 पढ़िए1 शमूएल 18:1 Hindi Holy Bible (HHBD)
जब वह शाऊल से बातें कर चुका, तब योनातान का मन दाऊद पर ऐसा लग गया, कि योनातान उसे अपने प्राण के बराबर प्यार करने लगा।
शेयर
1 शमूएल 18 पढ़िए