1 शमूएल 23:14
1 शमूएल 23:14 पवित्र बाइबल (HERV)
दाऊद मरूभूमि में चला गया और वहाँ किलों में ठहर गया। दाऊद जीप की मरूभूमि के पहाड़ी देश में भी गया। शाऊल प्रतिदिन दाऊद की खोज करता था, किन्तु यहोवा शाऊल को दाऊद को पकड़ने नहीं देता था।
शेयर
1 शमूएल 23 पढ़िए1 शमूएल 23:14 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
दाऊद निर्जन प्रदेश के किलों में रहने लगा। उसने पहाड़ों पर जीफ के निर्जन प्रदेश में निवास किया। शाऊल प्रतिदिन उसकी खोज करता था। परन्तु प्रभु ने दाऊद को शाऊल के हाथ में नहीं सौंपा।
शेयर
1 शमूएल 23 पढ़िए1 शमूएल 23:14 Hindi Holy Bible (HHBD)
जब दाऊद जो जंगल के गढ़ों में रहने लगा, और पहाड़ी देश के जीप नाम जंगल में रहा। और शाऊल उसे प्रति दिन ढूंढ़ता रहा, परन्तु परमेश्वर ने उसे उसके हाथ में न पड़ने दिया।
शेयर
1 शमूएल 23 पढ़िए1 शमूएल 23:14 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
तब दाऊद जंगल के गढ़ों में रहने लगा, और पहाड़ी देश के जीप नामक जंगल में रहा। और शाऊल उसे प्रतिदिन ढूँढ़ता रहा, परन्तु परमेश्वर ने उसे उसके हाथ में न पड़ने दिया।
शेयर
1 शमूएल 23 पढ़िए